सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की त्रिसेवा जांच होगी, राजनाथ सिंह ने संसद में जानकारी दी

By विशाल कुमार | Published: December 9, 2021 11:39 AM2021-12-09T11:39:51+5:302021-12-09T11:43:25+5:30

रक्षा मंत्री ने संसद में कहा कि एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ट्रेनिंग कमांड एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में भारतीय वायु सेना द्वारा घटना के संबंध में एक त्रि-सेवा जांच का आदेश दिया गया है।

cds-bipin-rawat-army-chopper-crash tri service probe parliament rajnath singh | सीडीएस बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर दुर्घटना की त्रिसेवा जांच होगी, राजनाथ सिंह ने संसद में जानकारी दी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह. (फाइल फोटो)

Highlightsरक्षा मंत्री ने कहा कि मैं सम्मानित सदन की ओर से मृतक व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर हैं।

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बयान देते हुए कहा कि गहरे दुख और भारी मन के साथ मैं 8 दिसंबर 2021 की दोपहर में सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुर्भाग्यपूर्ण खबर देने के लिए खड़ा हुआ हूं जिसमें भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सवार थे।

तमिलनाडु के कुन्नूर में एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी सहित 13 लोगों की मौत के मामले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में यह बयान दिया।

उन्होंने कहा कि वायु सेना के एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर ने कल सुबह 11:48 बजे सुलूर एयर बेस से उड़ान भरी और दोपहर 12:15 बजे तक वेलिंगटन में उतरने की उम्मीद थी। सुलूर एयर बेस पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल का हेलीकॉप्टर से दोपहर करीब 12:08 बजे संपर्क टूट गया।

उन्होंने जानकारी दी कि इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने कुन्नूर के पास जंगल में आग देखी और उस स्थान पर पहुंचे जहां उन्होंने आग की लपटों में घिरे सैन्य हेलीकॉप्टर के मलबे को देखा। आसपास के स्थानीय प्रशासन से बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे और दुर्घटनास्थल से बचे लोगों को निकालने का प्रयास किया।

सिंह ने कहा कि मलबे से बरामद सभी लोगों को वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल ले जाया गया। हालिया रिपोर्टों ने पुष्टि की है कि दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर में सवार कुल 14 लोगों में से 13 ने दम तोड़ दिया.

मृतकों में सीडीएस की पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखबिंदर सिंह लिद्दर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और वायु सेना के हेलीकॉप्टर चालक दल सहित नौ अन्य सशस्त्र बल कर्मी शामिल हैं।

इनके नाम विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट अधिकारी अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा हैं।

वहीं, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर हैं और उनकी जान बचाने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

रक्षा मंत्री ने कहा कि एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ट्रेनिंग कमांड एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में भारतीय वायु सेना द्वारा घटना के संबंध में एक त्रि-सेवा जांच का आदेश दिया गया है।

सिंह ने कहा कि पूरे सैन्य सम्मान के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और अन्य सभी सैन्य कर्मियों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। मैं सम्मानित सदन की ओर से मृतक व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।

यह जानकारी दिए जाने से पहले संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक बैठक की थी. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर समेत अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल थे।

वहीं, हादसे में मरने वाले 12 मृतकों के शव आज सुबह नीलगिरी स्थित वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल से मद्रास रेजिमेंटल केंद्र ले जाया गया. यहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्यपाल सहित अन्य लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का शव दिल्ली लाया जाएगा।

Web Title: cds-bipin-rawat-army-chopper-crash tri service probe parliament rajnath singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे