अस्पताल के आईसीयू में आइसक्रीम खाने के बाद महिला की हुई थी मौत, अब सीबीआई करेगी पूरे मामले की जांच

By विनीत कुमार | Published: July 14, 2021 08:16 AM2021-07-14T08:16:05+5:302021-07-14T08:20:29+5:30

अस्पताल के आईसीयू में नागालैंड की महिला की हुई मौत के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। गृह मंत्रालय ने इसके निर्देश जांच एजेंसी को दे दिए हैं।

CBI will probe Nagaland woman case who dies after eating ice cream in ICU | अस्पताल के आईसीयू में आइसक्रीम खाने के बाद महिला की हुई थी मौत, अब सीबीआई करेगी पूरे मामले की जांच

नागालैंड की महिला की अस्पताल में हुई मौत की जांच करेगा सीबीआई

Highlightsरोजी संगमा की मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लगाया है लापरवाही का आरोपरोजी संगमा की मौत के अगले दिन उनका भतीजा सैमुएल संगमा भी होटल के कमरे में मृत मिला थानागालैंड के कई मंत्रियों ने पत्र लिखकर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी

नई दिल्ली: गुरुग्राम के एक अस्पताल से आईसीयू में भर्ती नागालैंड की एक महिला की कथित तौर पर आइसक्रीम खाने के बाद हुई मौत के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। गृह मंत्रालय ने इसके निर्देश दे दिए हैं। साथ ही मंत्रालय ने सीबीआई को महिला के भतीजे की मौत के मामले के भी जांच करने के निर्देश दिए हैं। महिला की मौत के एक दिन बाद भतीजा भी अपने होटल के कमरे में मृत पाया गया था।

दरअसल, 29 साल की रोजी संगमा को गुरुग्राम के सेक्टर-10 में स्थित अल्फा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। वह दिल्ली में रिश्तेदारों के साथ रहती थी। महिला के हाथ और पैर में काफी दर्द और खून बहने की शिकायत के बाद उसे यहां भर्ती कराया गया था।

अस्पताल में भर्ती होने के बाद महिला की स्थिति सुधरने लगी थी। हालांकि आसीयू में डॉक्टरों की मौजूदगी में एक आइसक्रीम खाने के बाद उसकी स्थिति फिर बिगड़ने लगी और 24 जून को मौत हो गई।

सैमुएल संगमा का हुआ था अस्पताल प्रशासन से झगड़ा

इसके अगले ही दिन महिला का भतीजा सैमु्एल संगमा भी होटल के एक कमरे में मृत पाया गया। सैमुएल संगमा भी दिल्ली में ही रहता था और महिला की मौत के बाद उसकी अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ के साथ बहस भी हुई थी और उसने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने जैसी बातें कही थी।

वहीं, रोजी संगमा की मौत पर परिवार के अन्य सदस्यों ने भी अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही सैमुएल संगमा की मौत को लेकर भी परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल से जुड़े किसी शख्स की इसमें भूमिका हो सकती है।

माना जा रहा है केंद्र सरकार से मिले निर्देश के बाद इस मामले सीबीआई जल्द ही एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर सकती है। इस मामले को लेकर नागालैंड के कई मंत्रियों ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखा और सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी।

Web Title: CBI will probe Nagaland woman case who dies after eating ice cream in ICU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBIसीबीआई