पिलैटस विमान सौदा: सीबीआई ने भ्रष्टाचार का मामला किया दर्ज, संजय भंडारी का भी नाम शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 22, 2019 11:56 AM2019-06-22T11:56:31+5:302019-06-22T11:56:31+5:30

संजय भंडारी पहले ही लंदन में रॉबर्ट वाड्रा के लिए बेनामी संपत्ति खरीदने के मामले में जांच के घेरे में हैं। सीबीआई ने सौदे के संबंध में भंडारी के आवास और कार्यालय में छापेमारी भी की।

CBI registers case against unknown officials of IAF, Ministry of Defence, Sanjay Bhandari and Pilatus Aircraft | पिलैटस विमान सौदा: सीबीआई ने भ्रष्टाचार का मामला किया दर्ज, संजय भंडारी का भी नाम शामिल

पिलैटस विमान सौदा: सीबीआई ने भ्रष्टाचार का मामला किया दर्ज, संजय भंडारी का भी नाम शामिल

Highlightsसाल 2009 के 75 पिलैटस बेसिक ट्रेनर विमान खरीदे जाने संबंधी सौदे में भ्रष्टाचार का मामला दर्जसीबीआई ने सौदे के संबंध में भंडारी के आवास और कार्यालय में छापेमारी भी की

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने साल 2009 के 75 पिलैटस बेसिक ट्रेनर विमान खरीदे जाने से संबंधित सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्रालय के अज्ञात अधिकारियों समेत विवादास्पद हथियार डीलर संजय भंडारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने सौदे के संबंध में भंडारी के आवास और कार्यालय में छापेमारी भी की। इस दौरान कुछ अहम दस्तावेज भी जांच एजेंसी ने बरामद किये हैं। एजेंसी ने कहा कि स्विट्जरलैंड आधारित पिलैटस एयरक्राफ्ट लिमिटेड को सीबीआई ने खरीद में अनियमितताओं और 339 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोपों में भी आरोपी बनाया है। 

सीबीआई ने एफआईआर में एक कंपनी ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड का भी जिक्र किया है। यह दिल्ली के पंचशील पार्क में स्थित है और इसका मालिकाना हक संजय भंडारी के पास है।

बता दें कि भंडारी पहले ही लंदन में रॉबर्ट वाड्रा के लिए बेनामी संपत्ति खरीदने के मामले में जांच के घेरे में हैं। सीबीआई इस मामले की भी जांच कर रही है कि स्विस एयरक्राफ्ट फर्म के लिए उनकी कंपनी पिलैटस विमान ने क्या भूमिका निभाई है।

ट्रेनर एयरक्राफ्ट का दरअसल वायु सेना में आने वाले नये कैडेट्स के ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एयर फोर्स ने HTP-32 में लगातार आ रही खराबी की शिकायतों के बाद पिलैटस PC-7 Mk-II खरीदने का फैसला किया था। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: CBI registers case against unknown officials of IAF, Ministry of Defence, Sanjay Bhandari and Pilatus Aircraft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे