राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर सीबीआई ने मारा छापा

By विनीत कुमार | Published: June 17, 2022 10:32 AM2022-06-17T10:32:21+5:302022-06-17T11:22:48+5:30

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के यहां सीबीआई ने शुक्रवार सुबह छापा मारा। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी अग्रसेन गहलोत के यहां छापेमारी कर चुकी है।

CBI raid at Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot's brother Agrasain Gehlot | राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर सीबीआई ने मारा छापा

अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के यहां सीबीआई की छापेमारी (फाइल फोटो)

जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के कुछ ठिकानों पर शुक्रवार सुबह सीबीआई ने छापा मारा। सामने आई जानकारी के अनुसार अग्रसेन के जोधपुर स्थित आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की है।अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की जा रही है। केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा भ्रष्टाचार का एक नया मामला दर्ज किए जाने के बाद यह छापेमारी की रही है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी अग्रसेन गहलोत के यहां छापेमारी कर चुकी है।

अग्रसेन गहलोत के यहां छापेमारी उस समय हो रही है जब एक ओर दिल्ली में राहुल गांधी ईडी की पूछताछ का सामना कर रहे हैं। उर्वरक निर्यात मामले में कथित गड़बड़ी के लिए अग्रसेन गहलोत पहले से ही ईडी की जांच के दायरे में हैं। ईडी का आरोप है कि 2007 और 2009 में बड़ी मात्रा में उर्वरक का अवैध रूप से निर्यात किया गया था।

उर्वरक मामले में ईडी सराफ इम्पेक्स और अन्य के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम, या पीएमएलए के तहत जांच कर रही है। आरोप है कि अग्रसेन गहलोत के स्वामित्व वाली फर्म अनुपम कृषि ने कथित तौर पर सराफ इम्पेक्स के माध्यम से पोटाश का निर्यात किया। ईडी का कहना है कि निर्यात किया गया उर्वरक राजस्थान के किसानों के लिए था।

Web Title: CBI raid at Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot's brother Agrasain Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे