मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी जानकारी, सीबीआई के नए निदेशक का इस दिन होगा चुनाव

By भाषा | Published: January 30, 2019 08:27 PM2019-01-30T20:27:13+5:302019-01-30T20:27:13+5:30

आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने के बाद से यह पद खाली है। आईपीएस अधिकारी एम. नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया।

CBI: Mallikarjun Kharge says Modi-led panel to meet on Friday to pick new agency chief | मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी जानकारी, सीबीआई के नए निदेशक का इस दिन होगा चुनाव

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी जानकारी, सीबीआई के नए निदेशक का इस दिन होगा चुनाव

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि सीबीआई के नए निदेशक के चयन के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति की अगली बैठक शुक्रवार को होगी।

समिति की पिछली बैठक गत 24 जनवरी को हुई थी जो बेनतीजा रही थी। समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधान न्यायाधीश न्यामूर्ति रंजन गोगोई के साथ ही खड़गे भी सदस्य हैं।

खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीबीआई प्रमुख के चयन के लिए अगली बैठक एक फरवरी को शाम करीब छह बजे होगी।’’ 

गौरतलब है कि अगले सीबीआई प्रमुख के नाम पर फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति की 24 जनवरी को बैठक हुई जो बेनतीजा रही। 

आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने के बाद से यह पद खाली है। आईपीएस अधिकारी एम. नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया।

Web Title: CBI: Mallikarjun Kharge says Modi-led panel to meet on Friday to pick new agency chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे