सीबीआई, महाराष्ट्र सीआईडी ने अदालत से कहा- डाभोलकर, पानसरे की हत्याओं में कुछ समानताएं हैं

By भाषा | Published: June 15, 2019 05:22 AM2019-06-15T05:22:37+5:302019-06-15T05:22:37+5:30

 केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और महाराष्ट्र सीआईडी ने शुक्रवार को बंबई उच्च न्यायालय से कहा कि उसने तर्कवादी नरेंद्र डाभोलकर और सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पानसरे की हत्याओं में कुछ हद तक समानताओं का पता लगाया है।

CBI, Maharashtra CID told the court, there are some similarities in the killings of Dabholkar, Pansare | सीबीआई, महाराष्ट्र सीआईडी ने अदालत से कहा- डाभोलकर, पानसरे की हत्याओं में कुछ समानताएं हैं

सीबीआई, महाराष्ट्र सीआईडी ने अदालत से कहा- डाभोलकर, पानसरे की हत्याओं में कुछ समानताएं हैं

 केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और महाराष्ट्र सीआईडी ने शुक्रवार को बंबई उच्च न्यायालय से कहा कि उसने तर्कवादी नरेंद्र डाभोलकर और सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पानसरे की हत्याओं में कुछ हद तक समानताओं का पता लगाया है। न्यायमूर्ति एस सी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति गौतम पटेल की खंडपीठ को बताया गया कि डाभोलकर मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है

लेकिन अपराध में प्रयुक्त हथियार अब तक बरामद नहीं हो पाया है। सीबीआई ने अदालत को जानकारी दी कि चार देसी पिस्तौलों को खोजने के लिए एक महीने के भीतर एक अभियान चलाया जाएगा। आरोप है कि आरोपियों ने इन पिस्तौलों को पड़ोसी जिले ठाणे में एक जलाशय में फेंका था।

सीबीआई के वकील अनिल सिंह ने अदालत से कहा, ‘‘हम अभियान चलाने के लिए सरकारी एजेंसियों से जरूरी अनुमति का इंतजार कर रहे हैं।’’ इसके बाद पीठ ने कहा कि अभियान में देरी नहीं होनी चाहिए और इसे मानसून आने से पहले चलाया जाना चाहिए।

सीआईडी के वकील अशोक मुंडार्गी ने अदालत से कहा कि पानसरे हत्याकांड में मुख्य षडयंत्रकारियों को गिरफ्तार किया गया है और हमलावरों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। अदालत डाभोलकर और पानसरे के परिजनों द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी जिसमें सीबीआई और सीआईडी द्वारा की जा रहीं जांच की अदालत द्वारा निगरानी का अनुरोध किया गया है। भाषा अनुराग उमा उमा

Web Title: CBI, Maharashtra CID told the court, there are some similarities in the killings of Dabholkar, Pansare

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBIसीबीआई