CBI ने पिछले तीन सालों में 56 नेताओं के खिलाफ दर्ज किए मामले, लेकिन अभी तक 11 के खिलाफ नहीं हुई FIR

By रामदीप मिश्रा | Published: November 21, 2019 08:59 PM2019-11-21T20:59:33+5:302019-11-21T20:59:33+5:30

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, सीबाआई ने जिन 56 नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं उनमें 26 मामलों में एफआईआर के बाद जांच चल रही है।

CBI has registered a 56 politicians cases in last three years says Jitendra Singh | CBI ने पिछले तीन सालों में 56 नेताओं के खिलाफ दर्ज किए मामले, लेकिन अभी तक 11 के खिलाफ नहीं हुई FIR

File Photo

Highlightsकेंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पिछले तीन वर्षों में 56 नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 26 अभी भी जांच के दायरे में हैं।सीबीआई ने 2017 में नेताओं के खिलाफ सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पिछले तीन वर्षों में 56 नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 26 अभी भी जांच के दायरे में हैं और 11 के खिलाफ शिकायत हुई है, लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। बता दें कि अपनी सामान्य जांच में सीबीआई या तो सीधे तौर पर एफआईआर दर्ज करती है या प्रारंभिक जांच शुरू करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाती है।

राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, सीबाआई ने जिन 56 नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं उनमें 26 मामलों में एफआईआर के बाद जांच चल रही है, 11 मामलों में पूछताछ हो रही है, अन्य 11 मामलों में ट्रायल चल रहा है, एक नियमित विभागीय कार्रवाई (आरडीए) के लिए भेजा गया और सात मामलों को बंद कर दिया गया है। 

आरडीए ऐसे मामले होते हैं जो सीबीआई भारतीय दंड संहिता या आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत दर्ज नहीं करती हैं, बल्कि उन्हें व्यक्ति से संबंधित विभागों के पास कार्रवाई के लिए भेजती है।

समाचार वेब पोर्टल 'द प्रिंट' के अनुसार, सिंह ने यह भी कहा कि सीबीआई ने 2017 में नेताओं के खिलाफ सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया है कि 2016 में 11 मामले, 2017 में 18 मामले, 2018 में 13 मामले और 2019 में अबतक 14 मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने अपने लिखित उत्तर में राज्यसभा में यह जानकारी दी है।

कुल मिलाकर, सीबीआई ने पिछले तीन वर्षों में बैंकों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू), नेताओं, संयुक्त सचिव और अन्य के खिलाफ 160 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें प्रारंभिक पूछताछ की गई।

Web Title: CBI has registered a 56 politicians cases in last three years says Jitendra Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे