भारत-चीन सीमा विवाद: लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में दोनों तरफ के लोग हताहत

By निखिल वर्मा | Published: June 16, 2020 01:53 PM2020-06-16T13:53:41+5:302020-06-16T14:03:49+5:30

भारत और चीन के बीच 3,488 किलोमीटर लंबी एलएसी पर विवाद है। चीन अरुणाचल प्रदेश पर दावा करता है और इसे दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा बताता है। वहीं, भारत इसे अपना अभिन्न अंग करार देता है।

casualties suffered on both sides in "violent face-off with China in Galwan Valley Ladakh | भारत-चीन सीमा विवाद: लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में दोनों तरफ के लोग हताहत

भारत-चीन सीमा विवाद: लद्दाख के गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में दोनों तरफ के लोग हताहत

Highlights एलएसी पर भारत की तरफ गलवान घाटी और पैंगोंग त्सो क्षेत्र में चीनी सैनिक अच्छी-खासी संख्या में डेरा डाले हुए हैं।एलएसी पर पूर्वी लद्दाख के कई क्षेत्रों में भारत और चीन के सैनिकों के बीच लगभग 40 दिनों से तनातनी चली आ रही है।

लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के साथ डी-एस्केलेशन प्रक्रिया के दौरान "हिंसक झड़प" में दोनों पक्षों के लोग हताहत हुए हैं। यह जानकारी भारतीय सेना ने दी है। लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ''हिंसक टकराव'' के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए। 

भारतीय सेना ने कहा है कि भारत और चीन की सेना के वरिष्ठ अधिकारी लद्दाख में तनाव कम करने के लिये बैठक कर रहे हैं। सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ''गलवान घाटी में तनाव कम करने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात हिंसक टकराव हो गया। इस दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए।'' 

सीमा पर हिंसक झड़प की घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के साथ बैठक की। इस बैठक में तीनों सेनाओं के अध्यक्ष और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजदू थे। 

गौरतलब है कि बीते पांच हफ्तों से गलवान घाटी में बड़ी संख्या में भारतीय और चीनी सैनिक आमने-सामने खड़े थे। यह घटना भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे के उस बयान के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के सैनिक गलवान घाटी से पीछे हट रहे हैं। 

भारत ने उलटे लगाया भारत पर घुसपैठ का आरोप

वहीं लद्दाख की घटना पर बीजिंग ने भारत पर ही घुसपैठ करने का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक चीन ने आरोप लगाया है कि भारतीय सैनिकों ने बॉर्डर क्रास करके चीनी सैनिकों पर हमला किया है। 

चीनी की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने अपने विदेश मंत्री के हवाले से यह कहा कि चीन बॉर्डर पर तनाव की स्थिति को बातचीत के जरिए सुलझाना चाहता है। चीनी विदेश मंत्री ने आरोप लगाया है कि भारतीयों सैनिकों ने दो बार बॉर्डर क्रास किया और चीनी सैनिकों पर हमला किया। इसके बाद हिंसक झड़प की शुरुआत हुई है।

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में भारत और चीनी सैनिकों के बीच पहली झड़प की खबर 5-6 मई को आई थी। इसमें कई भारतीय जवानों के घायल होने की खबरें भी आई थीं।

Web Title: casualties suffered on both sides in "violent face-off with China in Galwan Valley Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे