तमिलनाडु में आंबेडकर की प्रतिमाएं टूटीः शहर में बवाल, सरकारी बसों पर पथराव, दोनों गुटों के 58 लोगों को पकड़ा

By भाषा | Published: August 26, 2019 05:01 PM2019-08-26T17:01:45+5:302019-08-26T17:01:45+5:30

पुलिस ने इस झड़प के संबंध में दोनों गुटों के 58 लोगों को पकड़ा है। जांच जारी है और झड़प के जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 750 से अधिक पुलिसकर्मी शहर में तैनात किए गए हैं।

Caste clashes in TN’s Vedaranyam: Car torched, Ambedkar statue vandalised, over 58 held | तमिलनाडु में आंबेडकर की प्रतिमाएं टूटीः शहर में बवाल, सरकारी बसों पर पथराव, दोनों गुटों के 58 लोगों को पकड़ा

संबंधित घटना में कोयंबटूर में पथराव में दो बसें क्षतिग्रस्त हो गई।

Highlightsऐसा बताया जा रहा है कि एक एसयूवी वाहन से एक दलित युवक घायल हो गया जिसके बाद हिंसा भड़क गई।आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की कई विपक्षी दलों ने निंदा की है।

तमिलनाडु के नागपत्तनम जिले में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षति पहुंचाए जाने की राजनीतिक नेताओं ने सोमवार को निंदा की और कहा कि घटना के पीछे ‘‘फासीवादी ताकतों’’ का हाथ है।

नागपत्तनम जिले के वेदरनयम में सोमवार को शांति रही। अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा लगाने के लिए तेजी से काम किया। कोयंबटूर में दो सरकारी बसों पर पथराव किया गया। पुलिस को आशंका है कि इस घटना के पीछे किसी उग्रपंथी संगठन का हाथ है।

रविवार को वेदरनयम में हुई झड़प में दो लोग घायल हो गए थे और कुछ वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया था। इस दौरान आंबेडकर की एक प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इतना ही नहीं हालात को काबू में करने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया गया।

पुलिस ने इस झड़प के संबंध में दोनों गुटों के 58 लोगों को पकड़ा है। जांच जारी है और झड़प के जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए 750 से अधिक पुलिसकर्मी शहर में तैनात किए गए हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि एक एसयूवी वाहन से एक दलित युवक घायल हो गया जिसके बाद हिंसा भड़क गई। आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की कई विपक्षी दलों ने निंदा की है। द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा, ‘‘फासीवादी ताकतों ने लोकतांत्रिक राजनीति का नकाब ओढ़कर जहर के बीज बोए हैं जिसके परिणामस्वरूप पेरियार और आंबेडकर की प्रतिमाएं टूटी हैं।’’

पूर्व में तर्कवादी नेता ईवीआर पेरियार की प्रतिमाओं को भी राज्य के कुछ स्थानों पर क्षति पहुंचाई जा चुकी है। स्टालिन ने इस तरह की हिंसा को रोकने के लिए ‘‘दंगाइयों’’ की पहचान करने की मांग की। एमडीएमके संस्थापक एवं राज्यसभा सदस्य वाइको, माकपा के प्रदेश सचिव के. बालाकृष्णन और भाकपा के प्रदेश सचिव आर मुतारसरण ने भी आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

इस बीच एक संबंधित घटना में कोयंबटूर में पथराव में दो बसें क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बताया कि इसी तरह मेट्टुपालयम रोड पर नए बस अड्डे में खड़ी बस पर पथराव की एक और सूचना सामने आई है जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गई। इन दो घटनाओं के बाद पुलिस ने बताया कि वे तमिल पुलिगल पार्टी पर नजर रखे हुए है। 

Web Title: Caste clashes in TN’s Vedaranyam: Car torched, Ambedkar statue vandalised, over 58 held

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे