PM मोदी के खिलाफ दिया गया बयान कन्हैया कुमार को पड़ है सकता भारी, केस हुआ दर्ज 

By एस पी सिन्हा | Published: March 7, 2019 06:45 PM2019-03-07T18:45:14+5:302019-03-07T18:45:14+5:30

टीटू बदवाल ने वादपत्र में कन्हैया कुमार पर आरोप लगाया है कि 4 मार्च 2019 को किशनगंज के स्थानीय अंजुमन इस्लामिया में एक सभा का आयोजन हुआ था. सभा में कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द कहा और उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिसे उन्होंने अपने कानों से सुना है. 

case registered against kanhaiya kumar in bihar for anti modi remark | PM मोदी के खिलाफ दिया गया बयान कन्हैया कुमार को पड़ है सकता भारी, केस हुआ दर्ज 

PM मोदी के खिलाफ दिया गया बयान कन्हैया कुमार को पड़ है सकता भारी, केस हुआ दर्ज 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने पर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ शिकायत बिहार के किशनगंज की एक कोर्ट में दर्ज करवाई गई है. भाकपा के तत्वाधान में सोमवार को मदरसा अंजुमन इस्लामिया परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी किये जाने का आरोप है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगंज की सभा में अपशब्द कहने एवं उनके विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अजीत कुमार सिंह की अदालत में भादवि की धारा 153ए, 295ए, 153, 294, 504, 506 के तहत बुधवार को एक परिवाद पत्र सी119/2019 दर्ज किया गया है. वादी भाजपा राज्य अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष टीटू बदवाल हैं. 

टीटू बदवाल ने वादपत्र में कन्हैया कुमार पर आरोप लगाया है कि 4 मार्च 2019 को किशनगंज के स्थानीय अंजुमन इस्लामिया में एक सभा का आयोजन हुआ था. सभा में कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द कहा और उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया, जिसे उन्होंने अपने कानों से सुना है. 

सभा भी उस मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में थी जहां किसी भी प्रकार के राजनीतिक कार्यक्रम पर कानूनन पाबंदी है. इस भाषण में कन्हैया कुमार ने सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाडने वाली भाषा का भी प्रयोग किया. इससे शहर की शांति व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती थी. 

यह जानकारी देते हुए अधिवक्ता समीर दूबे ने बताया कि चार फरवरी को कन्हैया कुमार के द्वारा जनसभा को संबोधित करने के दौरान अपने भाषण में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के विरूद्ध अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया. बतौर प्रमाण जिसका सीडी भी न्यायालय में जमा किया गया है. 

कन्हैया कुमार अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में रे चोर, ठग, बेईमान जैसे अमर्यादित टिप्पणी स्पष्ट रूप से की. इसके अलावा प्रधानमंत्री पर बेशर्म और बेशर्मी जैसे अपशब्द का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं एक धार्मिक स्थल से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने की भी कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को गाली देना व सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडने के लिए किसी विशेष पार्टी को गाली देना अपराध की श्रेणी में आता है.

Web Title: case registered against kanhaiya kumar in bihar for anti modi remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे