मुंबई आतंकी हमले के षडयंत्रकारी सईद का मामला संसद में, सुनवाई पाक में नहीं अंतरराष्ट्रीय अदालत में हो

By भाषा | Published: December 12, 2019 02:21 PM2019-12-12T14:21:15+5:302019-12-12T14:21:15+5:30

भाजपा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में हाफिज की सुनवाई पाकिस्तान में बंद कमरे में हुयी और इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मामले में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है।

Case of Saeed, conspirator of Mumbai terror attack, to be heard in Parliament, not in Pakistan, in international court | मुंबई आतंकी हमले के षडयंत्रकारी सईद का मामला संसद में, सुनवाई पाक में नहीं अंतरराष्ट्रीय अदालत में हो

भारत को इस संबंध में पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए। 

Highlightsमुंबई आतंकी हमले के षडयंत्रकारी हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। पाकिस्तान इस मामले में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है।

राज्यसभा में भाजपा के एक सदस्य ने मुंबई आतंकी हमले के षडयंत्रकारी हाफिज सईद की सुनवाई पाकिस्तान में नहीं बल्कि किसी अंतरराष्ट्रीय अदालत में किए जाने की मांग की।

भाजपा सदस्य जीवीएल नरसिम्हा राव ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और कहा कि आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में हाफिज की सुनवाई पाकिस्तान में बंद कमरे में हुयी और इसकी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस मामले में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है।

हाफिज को संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है। राव ने कहा कि घोषित वैश्विक आतंकवादियों के विरुद्ध सुनवाई मूल देश में नहीं बल्कि बाहर और किसी अंतरराष्ट्रीय अदालत में की जानी चाहिए व भारत को इस संबंध में पाकिस्तान पर दबाव बनाना चाहिए। 

Web Title: Case of Saeed, conspirator of Mumbai terror attack, to be heard in Parliament, not in Pakistan, in international court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे