नौसैनिक को अगवा कर जिंदा जलाने का मामला फर्जी लगता हैः पुलिस

By भाषा | Published: February 25, 2021 12:08 AM2021-02-25T00:08:40+5:302021-02-25T00:08:40+5:30

Case of burning abducted naval alive is fake: police | नौसैनिक को अगवा कर जिंदा जलाने का मामला फर्जी लगता हैः पुलिस

नौसैनिक को अगवा कर जिंदा जलाने का मामला फर्जी लगता हैः पुलिस

पालघर, 24 फरवरी महाराष्ट्र के पालघर पुलिस ने बुधवार को बताया कि जो नौसैनिक जली हुई हालत में मिला था, उसके अपहरण की कहानी फर्जी लगती है।

पुलिस ने बताया कि नौसेना के लीडिंग सीमैन सुरजकुमार मितिलेश दुबे(27) मुंबई के पास पालघर जिले में पांच फरवरी को जली हुई हालत में मिले थे और मरने से पहले पुलिस को बताया था कि तीन लोगों ने 30 जनवरी को चेन्नई हवाई अड्डे के बाहर से बंदूक के बल पर उनका अपहरण कर लिया था।

पुलिस ने बताया कि झारखंड के रहने वाले दुबे कोयंबटूर नौसेना अड्डे पर तैनात थे। वह शेयर बाजार में नुकसान की वजह से भारी कर्ज में थे और अवसाद में थे।

पालघर के पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस बात की छानबीन अब भी की जा रही है कि क्या दुबे को सच में अगवा किया गया था और जिंदा जलाया गया था या यह खुदकुशी का मामला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case of burning abducted naval alive is fake: police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे