नोएडा,23 फरवरी गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर -20 थाने में रिजर्व बैंक के सहायक प्रबंधक ने दो लोगों के खिलाफ कथित तौर पर फर्जी तरीके से फाइनेंस कंपनी चलाने की शिकायत दर्ज कराई है।
नोएडा सेक्टर-20 थाने के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि रिजर्व बैंक के सहायक प्रबंधक विजय पुंडीर ने शिकायत दर्ज कराई है कि सेक्टर-2 में मैसर्स यस फिनस्टॉक सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के नाम से विशाल दीक्षित तथा त्रिशांत शर्मा एक फाइनेंस कंपनी चला रहे थे।
शिकायत के मुताबिक दोनों नामजद लोगों ने उक्त कंपनी को भारतीय रिजर्व बैंक से रजिस्टर्ड बताया था, जबकि जांच के दौरान यह पाया गया कि यह फाइनेंस कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पंजीकृत नहीं है।
सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई थी एवं उसकी रिपोर्ट आने के बाद नोएडा सेक्टर 20 थाने में धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज हुआ है।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपी विशाल दिक्षित तथा त्रिशांत शर्मा की तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Case filed against two for running a finance company in fake way
भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे