सावधान ! अंधेरी और मलाड में रेल पटरियों पर घूम रहे न्याय और मृत्यु के देवता ‘यमराज’, जान जोखिम में मत डालो

By भाषा | Published: November 8, 2019 06:38 PM2019-11-08T18:38:45+5:302019-11-08T18:38:45+5:30

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जब कुछ ही दूरी पर मौत का खतरा होता है और लोग शार्ट कट मारने के लिए पटरियों को पार करने की कोशिश करते हैं तो ये कर्मचारी ‘यमराज’ का अभिनय करते हुए ऐसे लोगों को अपने कंधे पर उठा कर ले जाते हैं।

careful ! Don't risk your life 'Yamraj', the God of justice and death, roaming on the railway tracks in Andheri and Malad | सावधान ! अंधेरी और मलाड में रेल पटरियों पर घूम रहे न्याय और मृत्यु के देवता ‘यमराज’, जान जोखिम में मत डालो

हम आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में ऐसा करेंगे।

Highlightsभाकर ने शुक्रवार को बताया कि यह अभियान अंधेरी और मलाड स्टेशनों पर चलाया गया जो बहुत प्रभावी रहा।इसके बाद इस अभियान को अन्य स्टेशनों पर चलाया जा रहा है।

पश्चिम रेलवे ने अवैध रूप से रेल पटरी पार कर अपनी जान जोखिम में डालने वाले लोगों को जागरूक बनाने के लिए एक अनोखी पहल की है।

इसके लिए न्याय और मृत्यु के देवता ‘यमराज’ की पोशाक पहने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को स्टेशनों एवं आस पास के इलाकों में ऐसे लोगों को रोकने के लिए तैनात किया गया है। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि जब कुछ ही दूरी पर मौत का खतरा होता है और लोग शार्ट कट मारने के लिए पटरियों को पार करने की कोशिश करते हैं तो ये कर्मचारी ‘यमराज’ का अभिनय करते हुए ऐसे लोगों को अपने कंधे पर उठा कर ले जाते हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाकर ने शुक्रवार को बताया कि यह अभियान अंधेरी और मलाड स्टेशनों पर चलाया गया जो बहुत प्रभावी रहा। इसके बाद इस अभियान को अन्य स्टेशनों पर चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया, ‘‘यमराज की वेशभूषा में रेलवे सुरक्षा बल के जवान लोगों को पटरियां पार करने से रोकते हैं। हम आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में ऐसा करेंगे।’’

मुंबई उपनगरीय ट्रेनों में 70 लाख लोग रोज यात्रा करते हैं और हर रोज आठ से दस लोगों की मौत हो जाती है। भाकर ने बताया कि अक्टूबर 2019 तक पश्चिम रेलवे, रेलवे अधिनियम की धारा 147 के तहत 13 हजार 463 लोगों को सजा सुना चुकी है जो इसी अवधि में पिछले साल की अपेक्षा 30 फीसदी अधिक है। 

Web Title: careful ! Don't risk your life 'Yamraj', the God of justice and death, roaming on the railway tracks in Andheri and Malad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे