VIDEO: देखिये दिल्ली की सड़क का यह रूह कंपा देने वाला वीडियो, तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मी को घसीटा

By गुणातीत ओझा | Published: October 15, 2020 11:30 AM2020-10-15T11:30:06+5:302020-10-15T11:30:06+5:30

दिल्ली कैंट में कार के बीच आया ट्रैफिक पुलिसकर्मी 400 मीटर तक घिसटता चला गया। उसकी जान जाते-जाते बची। घटना के वक्त बोनट पर चढ़े पुलिसकर्मी का सीसीटीवी भी सामने आया। कार में सवार दो युवकों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

car dragged 400 meters to traffic policeman at dhaulakuan video goes viral | VIDEO: देखिये दिल्ली की सड़क का यह रूह कंपा देने वाला वीडियो, तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मी को घसीटा

दिल्ली कैंट में तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मी को बोनट पर घसीटा।

Highlightsदिल्ली के कैंट क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।तेज रफ्तार कार दिल्ली के ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लगभग आधा किलोमीटर की दूरी तक घसीटती रही।

नई दिल्ली। दिल्ली के कैंट क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। तेज रफ्तार कार दिल्ली के ट्रैफिक पुलिसकर्मी को लगभग आधा किलोमीटर की दूरी तक घसीटती रही। दिल्ली पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई की है। आरोपी ड्राइवर को घटना के कुछ देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

दिल्ली कैंट से गुजर रही एक कार के ड्राइवर को दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रुकने का इशारा किया। ड्राइवर ने पुलिस को देखकर पहले कार की रफ्तार थोड़ी धीमी की और फिर रफ्तार बढ़ाकर मौके से भागने की कोशिश करने लगा। वहीं, कार को सामने देखकर वहां पर तैनात दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल ने उसके बोनट पर छलांग लगा दी। इसके बाद कांस्टेबल बोनट पर लटका रहा और रुकने के लिए कहता रहा, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी।

500 मीटर तक कार चलाने के बाद चालक ने ब्रेक मारकर पुलिस कांस्टेबल को नीचे गिरा दिया। पुलिस ने फौरन ड्राइवर का पीछा करना शुरू कर दिया और एक किमी तक पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया गया। पीड़ित कांस्टेबल महिपाल के बयान पर आरोपी शुभम और उसके दोस्त राहुल पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।

Web Title: car dragged 400 meters to traffic policeman at dhaulakuan video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे