राजस्थान की तीन विधानसभाओं में उपचुनाव के लिए प्रचार थमा

By भाषा | Published: April 15, 2021 09:48 PM2021-04-15T21:48:59+5:302021-04-15T21:48:59+5:30

Campaigning for by-elections in three assembly of Rajasthan stopped | राजस्थान की तीन विधानसभाओं में उपचुनाव के लिए प्रचार थमा

राजस्थान की तीन विधानसभाओं में उपचुनाव के लिए प्रचार थमा

जयपुर 15 अप्रैल राजस्थान की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार बृहस्पतिवार शाम थम गया। इन सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान होना है।

निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि उपचुनाव के लिए प्रचार बृहस्पतिवार शाम छह बजे थम गया। भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा, राजसमंद जिले की राजसमंद और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीटों के लिए 17 अप्रैल को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

राज्य की जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें से सुजानगढ़ सीट कांग्रेस विधायक मास्टर भंवरलाल मेघवाल, सहाड़ा सीट कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी व राजसमंद सीट भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी के निधन से खाली हुई है।

भाजपा ने सुजानगढ़ में खेमाराम मेघवाल, सहाड़ा में रतनलाल जाट व राजसमंद में दीप्ति माहेश्वरी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने सुजानगढ़ सीट पर मनोज कुमार मेघवाल, सहाड़ा सीट पर गायत्री देवी व राजसमंद सीट पर तनसुख बोहरा को टिकट दी है।

तीनों सीटों पर कुल मिलाकर 27 प्रत्याशी हैं जहां कुल 743802 मतदाता हैं। सभी सीटों के लिए 17 अप्रैल को मतदान होगा जबकि मतगणना दो मई को करवाई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Campaigning for by-elections in three assembly of Rajasthan stopped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे