कलकत्ता विश्वविद्यालय को क्यूएस इंडिया रैंकिंग 2020 में 11वां स्थान, विश्व में भी सीयू ने 27वां स्थान हासिल किया

By भाषा | Published: October 22, 2019 07:43 PM2019-10-22T19:43:39+5:302019-10-22T19:43:39+5:30

कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने मंगलवार को कहा, ‘‘राज्य विश्वविद्यालयों में हम शीर्ष पर हैं और आईआईटी तथा आईआईएससी समेत केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों से महज कुछ पायदान नीचे हैं।’’

Calcutta University ranked 11th in QS India ranking 2020, CU also ranked 27th in the world | कलकत्ता विश्वविद्यालय को क्यूएस इंडिया रैंकिंग 2020 में 11वां स्थान, विश्व में भी सीयू ने 27वां स्थान हासिल किया

कुलाधिपति धनखड़ ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि विश्वविद्यालय आने वाले दिनों में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। 

Highlightsबंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है। विश्व रैंकिंग में भी सीयू ने 27वां स्थान हासिल किया है जो दिखाता है कि विश्वविद्यालय का ‘‘उच्च अकादमिक स्तर’’ है।

कलकत्ता विश्वविद्यालय (सीयू) को क्यूएस इंडिया रैंकिंग 2020 में 11वां स्थान मिला है। राज्य सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों में वह शीर्ष पर है और उसके बाद यादवपुर विश्वविद्यालय को 12वां स्थान मिला है।

दोनों विश्वविद्यालयों का बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है। कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने मंगलवार को कहा, ‘‘राज्य विश्वविद्यालयों में हम शीर्ष पर हैं और आईआईटी तथा आईआईएससी समेत केंद्रीय उच्च शिक्षा संस्थानों से महज कुछ पायदान नीचे हैं।’’

उन्होंने कहा कि विश्व रैंकिंग में भी सीयू ने 27वां स्थान हासिल किया है जो दिखाता है कि विश्वविद्यालय का ‘‘उच्च अकादमिक स्तर’’ है। दोनों विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति धनखड़ ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि विश्वविद्यालय आने वाले दिनों में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। 

Web Title: Calcutta University ranked 11th in QS India ranking 2020, CU also ranked 27th in the world

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे