मंत्रिमंडल ने 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने संबंधी प्रस्ताव को दी हरी झंडी

By भाषा | Published: September 15, 2021 11:22 PM2021-09-15T23:22:36+5:302021-09-15T23:22:36+5:30

Cabinet gave green signal to the proposal to set up medical colleges in 16 districts | मंत्रिमंडल ने 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने संबंधी प्रस्ताव को दी हरी झंडी

मंत्रिमंडल ने 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने संबंधी प्रस्ताव को दी हरी झंडी

लखनऊ, 15 सितंबर उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने राज्य के 16 जिलो में निजी सार्वजनिक भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेडिकल कॉलेजों के विकास की योजना के लिए निजी क्षेत्र की इकाई को वित्तीय और गैर-वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए इस निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि इस फैसले से 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है।

गौरतलब है कि बागपत, बलिया, भदोही, चित्रकूट, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, रामपुर, सम्भल, संतकबीरनगर, शामली एवं श्रावस्ती में शासकीय एवं निजी क्षेत्र के तहत कोई भी मेडिकल कॉलेज स्थापित नहीं है। इन जनपदों में पीपीपी के आधार पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने का निर्णय लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cabinet gave green signal to the proposal to set up medical colleges in 16 districts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे