मंत्रिमंडल ने रातले पनबिजली परियोजना के लिये 5,281.94 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी

By भाषा | Published: January 20, 2021 07:23 PM2021-01-20T19:23:57+5:302021-01-20T19:23:57+5:30

Cabinet approves investment proposal of Rs 5,281.94 crore for Raatley Hydroelectric Project | मंत्रिमंडल ने रातले पनबिजली परियोजना के लिये 5,281.94 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने रातले पनबिजली परियोजना के लिये 5,281.94 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 20 जनवरी केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के किश्तवार जिले में चेनाब नदी पर 850 मेगावाट की रातले पनबिजली परियोजना के लिये 5281.94 करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

सरकार के एक बयान के अनुसार, इस उद्देश्य के लिये नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन (एनएचपीसी) और जम्मू कश्मीर स्टेट पावर डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेकेएसपीडीसी) के बीच एक नयी संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी) बनाया जायेगा, जिनकी क्रमश: 51 प्रतिशत और 49 प्रतिशत की अंशधारिता होगी।

इसमें कहा गया है कि भारत सरकार इस नये संयुक्त उद्यम में जेकेएसपीडीसी की अंशधारिता के योगदान के वास्ते केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर को 776.44 करोड़ रूपये के अनुदान के जरिये सहयोग कर रही है ।

एनएचपीसी अपने आंतरिक संसाधनों के जरिये 808.14 करोड़ रूपये की इक्विटी निवेश करेगी।

बयान के अनुसार, रातले पनबिजली परियोजना 60 महीने में सेवा प्रदान करना शुरू कर देगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cabinet approves investment proposal of Rs 5,281.94 crore for Raatley Hydroelectric Project

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे