हरियाणा का कायाकल्प बदलेगा लॉजिस्टिक हब, केंद्र ने मंजूर किए 1029 करोड़ रुपए

By पल्लवी कुमारी | Published: June 22, 2018 08:12 PM2018-06-22T20:12:07+5:302018-06-22T20:12:07+5:30

वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने लॉजिस्टिक हब स्थापित करने के सिलिसले में इसके तहत आने वाले गांवों के किसानों से बातचीत कर उनसे सहयोग का अनुरोध किया है।

Cabinet approves funds for integrated multi modal logistics hub project Haryana | हरियाणा का कायाकल्प बदलेगा लॉजिस्टिक हब, केंद्र ने मंजूर किए 1029 करोड़ रुपए

हरियाणा का कायाकल्प बदलेगा लॉजिस्टिक हब, केंद्र ने मंजूर किए 1029 करोड़ रुपए

चंडीगढ़,  22 जून:( बलवंत तक्षक):  दक्षिण हरियाणा के सबसे पिछड़े जिले महेंद्रगढ़ के नांगल चौधरी इलाके में 1,280 एकड़ में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब स्थापित करने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए केंद्र सरकार ने 1,029 करोड़ रु पए की मंजूरी दे दी है। भाजपा विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने लॉजिस्टिक हब के लिए करीब एक हजार एकड़ जमीन का बंदोबस्त करवा दिया है। करीब 280 एकड़ और जमीन हासिल करने के लिए किसानों से बातचीत जारी है। 

वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने लॉजिस्टिक हब स्थापित करने के सिलिसले में इसके तहत आने वाले गांवों के किसानों से बातचीत कर उनसे सहयोग का अनुरोध किया है। लॉजिस्टिक हब नांगल चौधरी क्षेत्र के तीन गांवों, बसीरपुर, तलोट और घाटाशेर की जमीन पर स्थापित किया जाएगा। लॉजिस्टिक हब के लिए खट्टर सरकार ने जमीन का अधिग्रहण नहीं किया है, बल्कि इसके लिए सीधे ही हरियाणा आद्योगिक आधारभूत और संरचना विकास निगम (एचएसएसआईडीसी ) ने किसानों से जमीन खरीदी है। प्रति एकड़ किसानों को तीस लाख रुपए दिए गए हैं। 

शिवसेना ने कसा बीजेपी पर तंज, कहा- किसानों की आत्महत्या दोगुनी हुई, उनकी आय नहीं

लॉजिस्टिक हब के आकार लेते ही प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप में यहां 5,000 लोगों को रोजगार मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। इस लॉजिस्टिक हब क्षेत्र में लगभग दस हजार करोड़ रुपए के पूंजी निवेश के आसार हैं। दुबई की दो बडी कंपनियों के प्रतिनिधि अपनी इकाइयां स्थापित करने के मकसद से यहां सर्वे कर चुके हैं। दिल्ली-मुंबई के बीच ऐसे सात लॉजिस्टिक हब स्थापित किए जाएंगे। एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट इकाइयों की वजह से यहां ट्रांसपोर्ट का कामकाज तेजी से आगे बढ़ेगा। बड़ी तादाद में यहां पैकिंग यूनिट भी आएगी। इंडस्ट्रियल पार्क भी स्थापित किया जाएगा। 

लॉजिस्टिक हब के साथ ही 500 एकड़ जमीन पर इंडस्ट्रियल पार्क भी स्थापित किया जाएगा। भाजपा विधायक डॉ. अभय सिंह यादव का मानना है कि हरियाणा के गठन के 52 साल बाद यह पहला मौका है, जब औद्योगिक दृष्टि से राज्य के इस सबसे पिछड़े इलाके को विकास के मामले में लॉजिस्टिक हब की स्थापना से ओपनिंग मिलने जा रही है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Cabinet approves funds for integrated multi modal logistics hub project Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे