देश को मिलेंगे दो नए एम्स, केंद्र ने तमिलनाडु और तेलंगाना में AIIMS को मंजूरी दी

By भाषा | Published: December 18, 2018 04:22 AM2018-12-18T04:22:08+5:302018-12-18T04:22:08+5:30

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को तमिलनाडु और तेलंगाना में नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने को मंजूरी दे दी।

cabinet approves establishment of two new aiims at tamilnadu telangana | देश को मिलेंगे दो नए एम्स, केंद्र ने तमिलनाडु और तेलंगाना में AIIMS को मंजूरी दी

फाइल फोटो

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार को तमिलनाडु और तेलंगाना में नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) स्थापित करने को मंजूरी दे दी।

एक सरकारी बयान में बताया गया है कि 1,264 करोड़ रुपये की लागत से तमिलनाडु के मदुरै में एम्स बनाया जएगा जबकि तेलंगाना में बीबीनगर में एम्स का निर्माण किया जाएगा जिसपर 1,028 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा।

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत दोनों नए संस्थानों की स्थापना की जाएगी।

सरकारी बयान में कहा गया है कि नए एम्स की स्थापना से न सिर्फ स्वास्थ्य शिक्षा और प्रशिक्षण में बदलाव आएगा, बल्कि क्षेत्र में स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की कमी भी पूरी होगी।

प्रस्तावित संस्थानों में आपात/ट्रॉमा बेड, आयुष बेड, निजी बेड और आईसीयू स्पेशिलिटी और सुपर स्पेशिलिटी बेड होंगे।

Web Title: cabinet approves establishment of two new aiims at tamilnadu telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे