CAA Protest: शाहीन बाग के बाद दिल्ली पुलिस ने खत्म करवाया यहां का धरना, पूरी दिल्ली लॉकडाउन 

By रामदीप मिश्रा | Published: March 24, 2020 10:39 AM2020-03-24T10:39:25+5:302020-03-24T10:39:25+5:30

दिल्ली लॉकडाउनः दिल्ली सरकार ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 50 से अधिक लोगों वाले समारोहों की अनुमति नहीं है, जिसकी संख्या घटाकर अब 20 कर दी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'यह शाहीन बाग पर भी लागू होता है।' 

CAA Protest: protest site in Hauz Rani has been cleared by police, amid complete lockdown in delhi | CAA Protest: शाहीन बाग के बाद दिल्ली पुलिस ने खत्म करवाया यहां का धरना, पूरी दिल्ली लॉकडाउन 

शाहीन बाग के बाद हौज रानी से धरना हटवाया। (फोटोः एएनआई)

Highlights पुलिस ने हौज रानी समेत दिल्ली की सात अन्य जगहों पर सीएए के खिलाफ धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाया। पुलिस ने शाहीन बाग को छोड़कर किसी भी जगह से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में नहीं लिया।

कोरोना वायरस खतरे के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने पहले शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन पर बैठे लोगों को हटाया। इसके बाद पुलिस ने हौज रानी समेत दिल्ली की सात अन्य जगहों पर सीएए के खिलाफ धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाया। हालांकि पुलिस ने शाहीन बाग को छोड़कर किसी भी जगह से प्रदर्शनकारियों को हिरासत में नहीं लिया। यह कार्रवाई मंगलवार सुबह की गई है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी में लॉकडाउन के बीच हौज रानी में धरनास्थल को खाली करवाया। कोरोना वायरस के चल दिल्ली में धारा 144 लागू है। वहीं, शाहीन बाग में महिला प्रदर्शनकारी सीएए के खिलाफ 101 दिनों से धरने पर बैठी थीं। 


पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) आर पी मीणा ने कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के कारण लॉकडाउन (बंद) लागू किए जाने के बाद शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल को खाली करने का अनुरोध किया गया था। जब प्रदर्शनकारियों ने जगह खाली करने से इनकार कर दिया तो कार्रवाई की गई और प्रदर्शन स्थल खाली करा लिया गया। 

दिल्ली सरकार ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर 50 से अधिक लोगों वाले समारोहों की अनुमति नहीं है, जिसकी संख्या घटाकर अब 20 कर दी गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था, 'यह शाहीन बाग पर भी लागू होता है।' 

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सोमवार (23 मार्च) से राजधानी को लॉकडाउन कर दिया है। यहां स्थानीय स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण के छह मामले सामने आने के बाद कड़े कदम उठाए गए हैं। 

बता दें, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के अब तक करीब 500 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार तक के आंकड़ों में यह संख्या सामने आई है। मंगलवार सुबह तक के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 के कुल मामले 492 हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन आंकड़ों में कम से कम 41 विदेशी नागरिक शामिल हैं और अब तक नौ मौत हो चुकी है। देश में 22 नये मामले सामने आने के बाद कोविड-19 से अब भी संक्रमित लोगों की संख्या 446 है। 

पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने के बाद अधिकारियों ने लगभग पूरे देश में लॉकडाउन (बंद) लागू कर दिया है, जिसके तहत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध हैं और सड़क, रेल एवं हवाई यातायात पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। 

Web Title: CAA Protest: protest site in Hauz Rani has been cleared by police, amid complete lockdown in delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे