CAA Protest: मेट्रो यात्री ध्यान दें, राजीव चौक समेत 19 मेट्रो पर एंट्री-एग्जिट बंद

By भाषा | Published: December 19, 2019 03:56 PM2019-12-19T15:56:18+5:302019-12-19T15:56:18+5:30

CAA Protest: मेट्रो के प्रवेश और निकास द्वार को इसलिए बंद कर दिया गया है ताकि विरोध प्रदर्शन करने जा रहे लोगों को रोका जा सके। स्टेशनों को इसलिए बंद किया गया है क्योंकि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रदर्शन तेज हो गया। 

CAA Protest: Entry-Exit Closed on rajiv chawk, Patel Chowk, Lok Kalyan Marg, Udyog Bhawan, ITO, Pragati Maidan and Khan Market including 19 matro station | CAA Protest: मेट्रो यात्री ध्यान दें, राजीव चौक समेत 19 मेट्रो पर एंट्री-एग्जिट बंद

केंद्रीय सचिवालय के द्वार बंद हैं लेकिन यात्री स्टेशन के भीतर मेट्रो बदल सकते हैं।

Highlightsराजीव चौक सहित 19 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए। मेट्रो के प्रवेश और निकास द्वार को इसलिए बंद कर दिया गया है ताकि विरोध प्रदर्शन करने जा रहे लोगों को रोका जा सके।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर बृहस्पतिवार को सबसे व्यस्त राजीव चौक सहित 19 मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिए।

इससे पहले, सुबह में डीएमआरसी ने जामिया मिल्लिया, जामा मस्जिद और मुनिरका सहित सात स्टेशनों के द्वार बंद कर दिए थे। इसके बाद अन्य स्टेशनों को बंद किया गया। डीएमआरसी ने दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर एक ट्वीट में कहा, ‘‘राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं। इस स्टेशन के अंदर मेट्रो बदलने की सुविधा जारी है।’’

इससे पहले डीएमआरसी ने ट्वीट किया कि जनपथ स्टेशन के द्वार को भी बंद कर दिया गया और ट्रेनें वहां नहीं रूकेंगी। जनपथ के पहले डीएमआरसी ने बाराखंभा रोड और मंडी हाउस स्टेशनों को बंद कर दिया । इसके अलावा पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, आईटीओ, प्रगति मैदान और खान मार्केट स्टेशनों को बंद किया गया।

1.जामिया
2.जसोला विहार शाहीन बाग
3.मुनरीका
4.लाल किला
5.जामा मस्जिद
6.केंद्रीय सचिवालय (इंटरचेंज चालू)
7.चांदनी चौक
8.विश्व विद्यालय
9.पटेल चौक
10.लोक कल्याण मार्ग
11.उद्योग भवन
12.आईटीओ
13.प्रगति मैदान
14.खान मार्केट
15.वसंत विहार
16.मंडी हाउस (इंटरचेंज की सुविधा चालू)
17.बाराखंभा
18.जनपथ
19.राजीव चौक (इंटरजेंच की सुविधा)

केंद्रीय सचिवालय के द्वार बंद हैं लेकिन यात्री स्टेशन के भीतर मेट्रो बदल सकते हैं। जसोला विहार, शहीद पार्क, लाल किला, विश्वविद्यालय, जामा मस्जिद, चांदनी चौक और वसंत विहार स्टेशनों को भी बंद किया गया है । सूत्रों ने बताया कि मेट्रो के प्रवेश और निकास द्वार को इसलिए बंद कर दिया गया है ताकि विरोध प्रदर्शन करने जा रहे लोगों को रोका जा सके। स्टेशनों को इसलिए बंद किया गया है क्योंकि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ बृहस्पतिवार को प्रदर्शन तेज हो गया। 

Web Title: CAA Protest: Entry-Exit Closed on rajiv chawk, Patel Chowk, Lok Kalyan Marg, Udyog Bhawan, ITO, Pragati Maidan and Khan Market including 19 matro station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे