CAA: गणतंत्र दिवस के दिन लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शनों की योजना, स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा- पर्याप्त पुलिस बल तैयार है

By भाषा | Published: January 24, 2020 12:30 AM2020-01-24T00:30:28+5:302020-01-24T00:30:28+5:30

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को भारतीय मूल के लोगों के समूहों ने ‘नेशनल डिमोन्स्ट्रेशन अगेंस्ट फासिज्म इन इंडिया’ मार्च निकालने की योजना बनाई है। इस मार्च के दौरान सैंकड़ों लोगों के डाउनिंग स्ट्रीट से भारतीय उच्चायोग तक मार्च करने की संभावना है।

CAA: Plans for Protests outside Indian High Commission in London on Republic Day | CAA: गणतंत्र दिवस के दिन लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शनों की योजना, स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा- पर्याप्त पुलिस बल तैयार है

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsभारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर लंदन में कई विरोध प्रदर्शनों की संभावना है।यहां भारतीय उच्चायोग ने ब्रिटेन के अधिकारियों से मिशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर लंदन में कई विरोध प्रदर्शनों की संभावना है। यहां भारतीय उच्चायोग ने ब्रिटेन के अधिकारियों से मिशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को भारतीय मूल के लोगों के समूहों ने ‘नेशनल डिमोन्स्ट्रेशन अगेंस्ट फासिज्म इन इंडिया’ मार्च निकालने की योजना बनाई है। इस मार्च के दौरान सैंकड़ों लोगों के डाउनिंग स्ट्रीट से भारतीय उच्चायोग तक मार्च करने की संभावना है।

यह मार्च भारत के नए संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ है और इसमें कई विश्वविद्यालयों के छात्रों और संगठनों के हिस्सा लेने की संभावना है। वहीं रविवार को ब्रिटेन में रह रहे अलगाववादी और पाकिस्तान समर्थित संगठनों ने ‘काला दिवस’ के रूप में मनाने की बात कही है और ऐसे संगठनों ने ब्रिटेन के अन्य हिस्सों से लोगों को भारतीय उच्चायोग के बाहर जुटने को कहा है।

इसे लेकर लंदन के पुलिस बल स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि उन्हें विरोध प्रदर्शनों की जानकारी है और इसको देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस को तैयार रखने की योजना है।

उच्चायोग की सुरक्षा का मुद्दा पिछले सप्ताह यहां हाउस ऑफ कॉमन्स में भी उठा था और ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त रूचि घनश्याम ने इस संबंध में सीधे तौर पर ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल से बात की थी।

Web Title: CAA: Plans for Protests outside Indian High Commission in London on Republic Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे