CAA: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का दावा, 2 सालों में 391 अफगानिस्तान के मुस्लिमों और 1595 पाकिस्तानी शरणार्थियों को दी गई है नागरिकता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 19, 2020 01:40 PM2020-01-19T13:40:39+5:302020-01-19T13:41:29+5:30

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सीएए पर कहा कि सरकार इस कानून से किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छीन नहीं रही है बल्कि नागरिकता देने का काम कर रही है। वित्त मंत्री ने यह बात चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही है। 

CAA: Finance Minister Nirmala Sitharaman claims citizenship granted to 391 Afghanistan Muslims and 1595 Pakistani refugees from 2016-18 | CAA: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का दावा, 2 सालों में 391 अफगानिस्तान के मुस्लिमों और 1595 पाकिस्तानी शरणार्थियों को दी गई है नागरिकता

CAA: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का दावा, 2 सालों में 391 अफगानिस्तान के मुस्लिमों और 1595 पाकिस्तानी शरणार्थियों को दी गई है नागरिकता

Highlights इस दौरान साल 2016 में अदनान शामी को नागरिकता दी गई है।सीतारमण ने दावा किया है कि इन 6 सालों में 2838 पाकिस्तान शरणार्थी, अफगानिस्तान के 914 और 172 बंग्लादेशी शरणार्थियों को नागरिकता दी गई है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार (19 जनवरी) को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर कहा कि यह कानून लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस कानून से किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छीन नहीं रही है बल्कि नागरिकता देने का काम कर रही है। वित्त मंत्री ने यह बात चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक निर्मला सीतारमण ने दावा किया है कि इन 6 सालों में 2838 पाकिस्तान शरणार्थी, अफगानिस्तान के 914 और 172 बंग्लादेशी शरणार्थियों को नागरिकता दी गई है जिसमें मुस्लिम भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि1964  से 1908 तक 4,00,000 से अधिक श्रीलंकाई तमिलों को नागरिकता दी गई है। 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 566 मुस्लिमों को नागरिकता दी गई है।

 

वहीं, सीतारमण ने कहा कि 2016 से 2018 के तक 391 अफगानिस्तान के मुस्लिमों और 1595 पाकिस्तानी शरणार्थियों को नागरिकता दी गई है। इस दौरान साल 2016 में अदनान शामी को नागरिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि तसलीमा नसरीन को इसी दौरान नागरिकात दी गई है। इससे नागरिकता संशोधन कानून पर लगे सभी आरोप गलत साबित होते हैं। 

उन्होंने कहा कि पूर्वी पाकिस्तान से आए लोग अब भी विभिन्न शिविरों में रह रहे हैं। अब  इस बात को 50-60 साल हो गए हैं। सीतारमण ने कहा कि अगर आप उन शिविरों में जाएंगे तो आपको रोना आ जाएगा। श्रीलंका के शरणार्थियों की भी स्थिति वैसी ही है और वे शिविरों में रह रहे हैं। उन्हें मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल सकी हैं।
 

Web Title: CAA: Finance Minister Nirmala Sitharaman claims citizenship granted to 391 Afghanistan Muslims and 1595 Pakistani refugees from 2016-18

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे