CAA: मुरादाबाद में कांग्रेस नेता प्रतापगढ़ी को दस लाख रुपये का मुचलका भरने का निर्देश

By भाषा | Published: February 16, 2020 07:32 AM2020-02-16T07:32:07+5:302020-02-16T07:32:07+5:30

मुरादाबाद, अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट ने कथित तौर पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर स्थानीय ईदगाह पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन करने पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी से दस लाख रुपए का मुचलका भरने को कहा है।

CAA: Congress leader Pratapgarhi directed to fill a bond of ten lakh rupees | CAA: मुरादाबाद में कांग्रेस नेता प्रतापगढ़ी को दस लाख रुपये का मुचलका भरने का निर्देश

कांग्रेस पार्टी का झंडा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट ने कथित तौर पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर स्थानीय ईदगाह पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन करने पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी से दस लाख रुपए का मुचलका भरने को कहा है। अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने कहा कि प्रतापगढ़ी को सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान ईदगाह पर भड़काऊ भाषण देने के लिए दस लाख रुपए का मुचलका भरने का नोटिस दिया गया है।

मुरादाबाद, अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट ने कथित तौर पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर स्थानीय ईदगाह पर संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन करने पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी से दस लाख रुपए का मुचलका भरने को कहा है।

अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने कहा कि प्रतापगढ़ी को सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान ईदगाह पर भड़काऊ भाषण देने के लिए दस लाख रुपए का मुचलका भरने का नोटिस दिया गया है।

मुरादाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि विरोध प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षा कर्मियों और पुलिस की तैनाती पर लगभग 13 लाख रुपये का खर्च आया था। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की अब तक की गई तैनाती पर लगभग एक करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अपने भाषण से घृणा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: CAA: Congress leader Pratapgarhi directed to fill a bond of ten lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे