By-election results: तृणमूल कांग्रेस ने गोसाबा, दिनहाटा, शांतिपुर और खरदाह विधानसभा सीट पर किया कब्जा, भाजपा, कांग्रेस और वाम दल का बुरा हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 2, 2021 03:16 PM2021-11-02T15:16:47+5:302021-11-02T17:36:12+5:30

By-election results: तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुब्रत मंडल ने गोसाबा विधानसभा सीट पर 1,43,051 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है।

By-election results Trinamool Congress win Ngosaba Dinhata and Khardah assembly seats BJP Congress and Left  | By-election results: तृणमूल कांग्रेस ने गोसाबा, दिनहाटा, शांतिपुर और खरदाह विधानसभा सीट पर किया कब्जा, भाजपा, कांग्रेस और वाम दल का बुरा हाल

पार्टी प्रमुख एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने चारों उम्मीदवारों को जीत की बधाई दी।

Highlightsशांतिपुर में पार्टी ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है।गोसाबा, दिनहाटा और खरदाह विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली।गोस्वामी को 77,555 और बिस्वास को 36,191 मत मिले हैं।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने तीन पर जीत हासिल कर ली है। इन सीटों के लिए हुए उपचुनाव में डाले गए मतों की गणना कड़ी सुरक्षा के बीच आज, मंगलवार की सुबह आठ बजे शुरू की गई थी।

पार्टी ने गोसाबा, दिनहाटा और खरदाह विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है, जबकि शांतिपुर में पार्टी ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुब्रत मंडल ने गोसाबा विधानसभा सीट पर 1,43,051 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है। शांतिपुर में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ब्रज किशोर गोस्वामी 64,675 मतों से जीते।

दिनहाटा विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस के उदयन गुहा ने 1,64,089 मतों के अंतर से और खरदाह विधानसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने 93,832 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। शांतिपुर विधानसभा सीट में तृणमूल के उम्मीदवार ब्रज किशोर गोस्वामी ने भाजपा उम्मीदवार निरंजन बिस्वास को हराया।

पार्टी प्रमुख एवं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने चारों उम्मीदवारों को जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ चारों उम्मीदवारों को जीत की बधाई। यह जनता की जीत है, क्योंकि यह दर्शाता है कि बंगाल के लोग झूठे प्रचार तथा नफरत की राजनीति के ऊपर हमेशा विकास तथा एकता को चुनेंगे।’’

चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतगणना केन्द्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने के अलावा, वहां तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिनहाटा तथा शांतिपुर से भाजपा के विधायकों ने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे दिया था, जबकि खरदाह तथा गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए गए। 

Web Title: By-election results Trinamool Congress win Ngosaba Dinhata and Khardah assembly seats BJP Congress and Left 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे