उपचुनाव: रामपुर की स्वार सीट से आजम की बहू सिदरा अदीब लड़ सकती हैं चुनाव

By राजेंद्र कुमार | Published: March 31, 2023 05:29 PM2023-03-31T17:29:41+5:302023-03-31T17:29:41+5:30

रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर आगामी 10 मई को उप चुनाव होगा, जबकि 13 मई को उप चुनाव के परिणाम आएंगे।

By-election: Azam's daughter-in-law Sidra Adeeb can contest from Rampur's Swar seat | उपचुनाव: रामपुर की स्वार सीट से आजम की बहू सिदरा अदीब लड़ सकती हैं चुनाव

उपचुनाव: रामपुर की स्वार सीट से आजम की बहू सिदरा अदीब लड़ सकती हैं चुनाव

Highlightsरामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर आगामी 10 मई को उप चुनाव होगाजबकि 13 मई को उप चुनाव के परिणाम आएंगेइस सीट से आजम खान की बहू सिदरा अदीब के चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रहा है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में रामपुर फिर एक बार सुर्खियों में आ गया है। इस बार रामपुर के चर्चा में आने की वजह है, इस जिले की स्वार विधानसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव। रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर आगामी 10 मई को उप चुनाव होगा, जबकि 13 मई को उप चुनाव के परिणाम आएंगे।

स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर अब्दुल्ला आजम खान चुनाव जीते थे। जिन्हे बीती 13 फरवरी को मुरादाबाद की कोर्ट ने 15 साल पुराने आपराधिक मामले में दो साल ही सजा सुनाई थी। इसके बाद अब्दुल्ला आजम की विधायकी निरस्त कर दी गई और अब इस सीट पर उप चुनाव हो रहा है।

भारतीय जनता पार्टी इस सीट को हर हाल में जीतकर आजम खान के इस गढ़ को ध्वस्त करने की फिराक में है। वहीं आजम खान का परिवार भी रामपुर में भाजपा की इस मंशा को झटका देना चाहता है, जिसके चलते इस सीट से आजम खान की बहू सिदरा अदीब के चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रहा है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव भी यह चाहते हैं कि इस सीट से आजम खान के परिवार का ही कोई सदी चुनाव लड़े। अपनी इस मंशा के तहत उन्होने स्वार सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी के चयन का दायित्व आजम खान को ही सौंपा दिया है। 

गौरतलब है कि स्वार सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम लगातार दो बार विधायक चुने गए थे, लेकिन अदालत से सजा होने के कारण अब ना तो आजम खान और ना ही उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान स्वार सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि आजम खान की पत्नी तंजीन फात्मा जो पूर्व सांसद और पूर्व विधायक रही हैं, अपनी खराब सेहत के चलते चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं।

ऐसे में अब सियासी गलियारों में यह चर्चा हैं कि आजम खान की बहू सिदरा अदीब स्वार सीट से चुनाव लड़ सियासत में एंट्री करेंगी। फिलहाल इस संबंध में सपा के सीनियर नेताओं कुछ बोल नहीं रहे, उनका कहना है कि आजम साहब ही बताएंगे कि स्वार सीट से पार्टी के टिकट पर कौन चुनाव लड़ेगा।

रही बात सिदरा की तो वह पहले भी चुनाव में उतरने की इच्छा जता चुकी हैं, यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जब यूपी तक ने सिदरा अदीब से इस बारे में सवाल किया था, तब उन्होंने कहा था कि वह बिल्कुल रामपुर की खिदमत करेंगी।

वैसे भी जब आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम आजम दोनों जेल में बंद थे, तब रामपुर में सिदरा अदीब ही आजम की सियासत संभाल रही थीं, जिसके चलते यह कहा जा रहा है सिदारा ही स्वार सीट से सपा की प्रत्याशी होंगी और इस सीट के चुनाव परिणाम पर देश भर की निगाह रहेगी।
 

Web Title: By-election: Azam's daughter-in-law Sidra Adeeb can contest from Rampur's Swar seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे