मुंबई में बंदूक दिखाकर कारोबारी को धमकाया, दो गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 25, 2021 09:38 PM2021-11-25T21:38:35+5:302021-11-25T21:38:35+5:30

Businessman threatened by showing gun in Mumbai, two arrested | मुंबई में बंदूक दिखाकर कारोबारी को धमकाया, दो गिरफ्तार

मुंबई में बंदूक दिखाकर कारोबारी को धमकाया, दो गिरफ्तार

मुंबई, 25 नवंबर मुंबई पुलिस ने शिवाजी नगर इलाके में बंदूक दिखाकर एक व्यापारी का अपहरण करने और उसे धमकाने के मामले में चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार को घटी, जब शराफत अली को उपनगरीय गोवंडी से कथित तौर पर चार लोगों ने अगवा कर लिया और उसे बलपूर्वक एक कार में बिठाकर ले गए। आरोपी शराफत अली को उसके स्वामित्व वाले एक वाणिज्यिक परिसर में ले गए।

आरोपियों ने कथित तौर पर कारोबारी के सीने पर बंदूक तान दी और दो लाख रुपये नकद और 40,000 रुपये प्रति माह की मांग की।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक शराफत अली किसी तरह से आरोपियों के चंगुल से भागने में सफल रहा और उसने शिवाजी नगर पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रही, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और मुंबई पुलिस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Businessman threatened by showing gun in Mumbai, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे