बस हड़ताल: सीएम के चंद्रशेखर राव ने कर्मचारियों से पांच नवंबर तक काम पर लौटने की अपील की

By भाषा | Published: November 3, 2019 04:54 AM2019-11-03T04:54:54+5:302019-11-03T04:54:54+5:30

Bus strike: CM K Chandrasekhar Rao appealed to employees to return to work by November 5 | बस हड़ताल: सीएम के चंद्रशेखर राव ने कर्मचारियों से पांच नवंबर तक काम पर लौटने की अपील की

बस हड़ताल: सीएम के चंद्रशेखर राव ने कर्मचारियों से पांच नवंबर तक काम पर लौटने की अपील की

हैदराबाद, दो नवंबर (भाषा) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विभिन्न मांगों पर पांच अक्टूबर से हड़ताल कर रहे टीआरएसटीसी कर्मचारियों को प्रदर्शन खत्म कर पांच नवंबर तक ड्यूटी पर लौटने की अपील की है । उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने निजी संचालकों को 5100 से 10,400 रूट आवंटित करने का फैसला किया है ।

उन्होंने आगाह किया कि अगर हड़ताली कर्मचारी पांच नवंबर की मध्यरात्रि तक काम पर नहीं लौटे तो अन्य रूट भी उन्हें दे दिए जाएंगे । राव ने कहा कि जिन मार्गों पर नुकसान हो रहा है उन्हें ही निजी संचालकों के हवाले किया जाएगा। नये दिशा-निर्देश में तय प्रावधान के मुताबिक मार्ग आवंटित करने के राज्य सरकार के फैसले के बारे में केंद्र को अवगत कराया जाएगा ।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आरटीसी कर्मचारियों से अपने परिवारों की भलाई के लिए इस मौके का लाभ उठाने की अपील करता हूं । हम उन्हें (हड़ताली कर्मचारियों को) एक और मौका देना चाहते हैं । ’’ कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अगर कर्मचारी बिना शर्त तीन दिन में यानि पांच नवंबर मध्यरात्रि तक ड्यूटी पर नहीं आते हैं तो अन्य मार्ग भी निजी संचालकों को दे दिए जाएंगे।’’

कर्मचारियों और उनके संगठन आरटीसी को सरकार के साथ मिलाने और विभिन्न पदों पर भर्ती सहित अन्य मांगों को लेकर पांच अक्टूबर से तेलंगाना में अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं।

Web Title: Bus strike: CM K Chandrasekhar Rao appealed to employees to return to work by November 5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे