जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में बस पलटने से बिहार के रहने वाले चार लोगों की मौत, 28 घायल

By भाषा | Published: March 18, 2023 10:45 AM2023-03-18T10:45:23+5:302023-03-18T10:47:31+5:30

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में घायल 28 में से 23 यात्रियों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल हादसे के संबंध में और जानकारी नहीं मिल पाई है। 

Bus overturns in Jammu and Kashmir's Pulwama 4 dead 28 injured | जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में बस पलटने से बिहार के रहने वाले चार लोगों की मौत, 28 घायल

जम्मू-कश्मीरः पुलवामा में बस पलटने से बिहार के रहने वाले चार लोगों की मौत, 28 घायल

Next
Highlightsचार यात्रियों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गई।हादसे में मारे गए चारों यात्री बिहार के रहने वाले थे।

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार सुबह एक बस के पलट जाने से उसमें सवार चार यात्रियों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बारसू इलाके में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह पलट गई।

अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में मारे गए चारों यात्री बिहार के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल 28 में से 23 यात्रियों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल हादसे के संबंध में और जानकारी नहीं मिल पाई है। 

Web Title: Bus overturns in Jammu and Kashmir's Pulwama 4 dead 28 injured

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे