सड़क हादसे: कर्नाटक में पत्थर से बस टकराने से नौ लोगों की मौत, असम में तीन और जम्मू-कश्मीर में भी तीन की मौत

By भाषा | Published: February 16, 2020 12:07 AM2020-02-16T00:07:49+5:302020-02-16T00:14:28+5:30

Bus collides with big stone in Karnataka, Nine People died | सड़क हादसे: कर्नाटक में पत्थर से बस टकराने से नौ लोगों की मौत, असम में तीन और जम्मू-कश्मीर में भी तीन की मौत

कर्नाटक के उडुपी जिले में शनिवार को एक बस सड़क किनारे एक शिलाखंड से टकरा गई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई। (फोटो- एएनआई)

Highlightsअसम में तालाब में गाड़ी गिरने से तीन की मौतजम्मू-कश्मीर में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, दो घायल

कर्नाटक के उडुपी जिले में शनिवार को एक बस सड़क किनारे एक शिलाखंड से टकरा गई जिससे नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि बस में 35 यात्री सवार थे। मैसुरू की एक निजी कंपनी अपने कर्मचारियों को पिकनिक पर ले जा रही थी तभी करकला के नजदीक यह घटना हुई।

पुलिस को संदेह है कि चालक का बस पर नियंत्रण नहीं रहा जिससे दुर्घटना हुई।

असम में तालाब में गाड़ी गिरने से तीन की मौत

असम के कामरूप जिले में शनिवार को रेलिंग से टकरा कर एक वाहन तालाब में गिर गया जिससे उसमें सवर महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह हादसा नॉर्थ गुवाहाटी पुलिस थाने के अंतर्गत जोयगुरू क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पास हुआ। गाड़ी रंगिया की तरफ जा रही थी।

अधिकारी ने बताया राजीव शर्मा(28), उनकी पत्नी धनस्मिता शर्मा(23) और तपन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गाड़ी को तालाब से निकाल कर जांच पूरी हो गई है। शवों को पोस्मार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल भेज दिया गया है। 

जम्मू-कश्मीर में सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, दो घायल

कठुआ जिले में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर कार के रेलिंग से टकरा कर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह हादसा राजबाग के पास मांगटिया मोड़ पर हुआ।

कारसवार कठुआ से जम्मू जा रहे थे। संदेह है कि चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि कार में सवार पांचों लोग रिश्तेदार थे और वे जम्मू के बिश्नाह क्षेत्र के रहने वाले थे।

पांचों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ओम प्रकाश(90), कृश्मा देवी(85) और राम पाल(62) की मौत हो गई। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

Web Title: Bus collides with big stone in Karnataka, Nine People died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे