प्रवासी श्रमिकों को लेकर राजस्थान से पश्चिम बंगाल जा रही बस यूपी के प्रयागराज में पलटी, 22 लोग घायल

By भाषा | Published: May 23, 2020 05:47 AM2020-05-23T05:47:40+5:302020-05-23T05:47:40+5:30

शाम करीब 8:40 बजे ड्राइवर को झपकी आ गई जिससे बस रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन के आगे 15 फुट गड्ढे में गिर गई।

Bus carrying migrant workers going to West Bengal overturned in UP, 22 workers injured | प्रवासी श्रमिकों को लेकर राजस्थान से पश्चिम बंगाल जा रही बस यूपी के प्रयागराज में पलटी, 22 लोग घायल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsराजस्थान के जयपुर से पश्चिम बंगाल जा रही एक निजी बस शुक्रवार की शाम यूपी के प्रयागराज के गंगापार नवाबगंज थाना अंतर्गत साहपुर ग्राम सभा में एक पुलिया के पास रेलिंग तोड़कर 15 फुट नीचे पलट गई जिससे बस में सवार 20-22 लोग घायल हो गए।नवाबगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने पीटीआई भाषा को बताया कि यह बस जयपुर से पश्चिम बंगाल जा रही थी और बस में करीब 35 प्रवासी श्रमिक सवार थे।

राजस्थान के जयपुर से पश्चिम बंगाल जा रही एक निजी बस शुक्रवार की शाम यूपी के प्रयागराज के गंगापार नवाबगंज थाना अंतर्गत साहपुर ग्राम सभा में एक पुलिया के पास रेलिंग तोड़कर 15 फुट नीचे पलट गई जिससे बस में सवार 20-22 लोग घायल हो गए।

नवाबगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने पीटीआई भाषा को बताया कि यह बस जयपुर से पश्चिम बंगाल जा रही थी और बस में करीब 35 प्रवासी श्रमिक सवार थे।

शाम करीब 8:40 बजे ड्राइवर को झपकी आ गई जिससे बस रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन के आगे 15 फुट गड्ढे में गिर गई।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में करीब 20-22 लोग घायल हुए हैं जिसमें दो-तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

गंभीर रूप से घायल लोगों को सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल लोगों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है।

सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है। इस बस में केवल पुरुष श्रमिक सवार थे।

Web Title: Bus carrying migrant workers going to West Bengal overturned in UP, 22 workers injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे