जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, 16 की हालत नाजुक, चौकी प्रभारी सहित तीन निलंबित

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 8, 2021 12:30 PM2021-01-08T12:30:45+5:302021-01-08T12:43:45+5:30

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सिकंदरबाद के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब ने जमकर कहर बरपाया है। सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

bulandshahr hooch tragedy 5 people died due to drinking liquir 15 hospitalised cm yogi orders action uttar pradesh | जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, 16 की हालत नाजुक, चौकी प्रभारी सहित तीन निलंबित

बुधवार शाम गांव के करीब एक दर्जन लोगों ने शराब खरीद कर पी ली। (file photo)

Highlightsएसएसपी ने चौकी प्रभारी सहित तीन को निलंबित कर दिया है।मौके पर एसडीएम समेत कई थानों का पुलिस बल पहुंचा है।घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।

बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई। 15 लोगों की हालत नाजुक है। सभी को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने कहा कि जांच जारी है। बुलंदशहर के जीतगढी इलाके में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत, 16 लोग अस्पताल में भर्ती है। इस घटना के बाद गांव के लोगों ने जमकर हंगामा किया।

इंस्पेक्टर सहित चार को निलंबित कर आरोपियों पर एनएसए लगाने के आदेश दिए हैं

घटना के बाद डीएम और एसएसपी पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषी और डिस्टलरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है। इस मामले में बेहद ही गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने इंस्पेक्टर सहित चार को निलंबित कर आरोपियों पर एनएसए लगाने के आदेश दिए हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार सभी पीड़ित नियमित शराब के सेवन करते थे। बुधवार रात को सभी ने शराब पी। दो से तीन घंटे के बाद उन्हें उल्टी होने लगी और उनकी हालत बिगड़ गई। बुलंदशहर एसएसपी ने कहा कि चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। आगे की जांच चल रही है। बुधवार शाम गांव के करीब एक दर्जन लोगों ने शराब खरीद कर पी ली।

शराब विक्रेता की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है

मृतकों में सतीश (35), कलुआ (40), रंजीत, (40) और सुखपाल 60 शामिल हैं। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शराब विक्रेता की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। आगे की जांच चल रही है। इन सभी ने गांव में ही बिक रही शराब खरीदी थी। इलाज के दौरान हीरालाल नाम के एक और शख्स की मौत हो गई। 16 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने  बताया कि जीतगढ़ी इलाके में बुधवार रात को कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से शराब खरीदी थी और उसे पीने के बाद से लोगों की तबियत खराब होने लगी और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह तक उनमें से पांच लोगों की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि इन सबकी उम्र 45 से 60 साल के बीच है और 16 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है, जिनका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी कुलदीप अभी फरार है लेकिन उसके कई साथी हिरासत में लिये गये है। एसएसपी ने बताया कि लापरवाही बरतने के आरोप में सिकंदराबाद के थाना प्रभारी, अनोखेपुर के चौकी प्रभारी और दो आरक्षियों को निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुये दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।

Web Title: bulandshahr hooch tragedy 5 people died due to drinking liquir 15 hospitalised cm yogi orders action uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे