Budget 2019: आम आदमी पर महंगाई की मार, पेट्रोल- डीजल होगा मंहगा, एक्साइज ड्यूटी 1 रुपए प्रति लीटर बढ़ी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2019 01:28 PM2019-07-05T13:28:23+5:302019-07-05T13:28:23+5:30

Union Budget 2019: आम बजट में किसानों और ग्रामीण भारत के बारे में बात करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महात्मा गांधी की कही बात से शुरुआत की। उन्होंने कहा कि असल भारत गांव में बसता है और गांव और किसान उनकी सरकार की हर योजना का केंद्र बिंदु होगा।

budget 2019 petrol and diesel Excise Duty And Cess On Petrol And Diesel To Be Hiked By Re 2/litre Says Sitharaman | Budget 2019: आम आदमी पर महंगाई की मार, पेट्रोल- डीजल होगा मंहगा, एक्साइज ड्यूटी 1 रुपए प्रति लीटर बढ़ी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsसोने और बहुमूल्य धातुओं पर उत्पाद शुल्क 10 से बढ़कर होगा 12.5 प्रतिशत कर दिया गया है।बजट 2019 में तंबाकू पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा। 

Union Budget 2019: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट 2019 पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुये कहा है कि पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस को बढ़ाया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की। पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस को बढ़ाया तो गया है लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित किया जाएगा। 

बजट 2019 में सोने और बहुमूल्य धातुओं पर उत्पाद शुल्क 10 से बढ़कर होगा 12.5 प्रतिशत कर दिया गया है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा सोने का आयात करता है। इसकी सबसे ज्यादा मांग आभूषण के लिए होती है। भारत ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 32.8 बिलियन डॉलर का सोना आयात किया है। वहीं, बजट 2019 में तंबाकू पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाया जाएगा। 

Web Title: budget 2019 petrol and diesel Excise Duty And Cess On Petrol And Diesel To Be Hiked By Re 2/litre Says Sitharaman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे