Budget 2019: सोने की कीमतों में होगी बढ़ोतरी, सरकार ने इतना बढ़ाया आयात शुल्क

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2019 01:29 PM2019-07-05T13:29:47+5:302019-07-05T13:29:47+5:30

सरकार ने सोने के आयात शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है। इसका असर सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी के रूप में दिखाई देगा। फिलहाल सोने पर 10 प्रतिशत का आयात शुल्क लगता है लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया है।

Budget 2019: Gold to get costlier, import duty hiked | Budget 2019: सोने की कीमतों में होगी बढ़ोतरी, सरकार ने इतना बढ़ाया आयात शुल्क

Budget 2019: सोने की कीमतों में होगी बढ़ोतरी, सरकार ने इतना बढ़ाया आयात शुल्क

सरकार ने सोने के आयात शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है। इसका असर सोने की कीमतों में बढ़ोत्तरी के रूप में दिखाई देगा। फिलहाल सोने पर 10 प्रतिशत का आयात शुल्क लगता है लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए इसकी घोषणा की।

गौरतलब है कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा सोने का आयात करता है। इसकी सबसे ज्यादा मांग आभूषण के लिए होती है। भारत ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 32.8 बिलियन डॉलर का सोना आयात किया है।

इसके अलावा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए 20 रुपये के सिक्के जारी करने की घोषणा की। गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय की ओर से पहले ही इसका नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। सीतारमण ने कहा कि इसके अलावा 1,2,5 और 10 रुपये के सिक्कों की नई सीरीज जारी की जाएगी। गौरतलब है कि करेंसी (नोट) की तुलना में सिक्कों की लाइफ ज्यादा होती है।

Web Title: Budget 2019: Gold to get costlier, import duty hiked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे