Budget 2019: आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर, जानिए बजट से महंगी और सस्ती होने वाली वस्तुओं की पूरी सूची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 5, 2019 05:10 PM2019-07-05T17:10:09+5:302019-07-05T17:10:09+5:30

आम बजट 2019 में टैक्स वृद्धि के प्रस्तावों से पेट्रोल, डीजल, सोना, चांदी, सिगरेट और एसी महंगे होंगे। इसके विपरीत बैट्री से चलने वाले वाहनों के कल-पुर्जे, कैमरा मॉडयूल, मोबाइल फोन के चार्जर और सेटअप बॉक्स पर कर में राहत दी गयी है।

Budget 2019: Full list of what is costlier and what is cheaper products, How will you affect | Budget 2019: आपकी जेब पर पड़ेगा कितना असर, जानिए बजट से महंगी और सस्ती होने वाली वस्तुओं की पूरी सूची

जानिए बजट से महंगी और सस्ती होने वाली वस्तुओं की पूरी सूची

आम बजट 2019 में टैक्स वृद्धि के प्रस्तावों से पेट्रोल, डीजल, सोना, चांदी, सिगरेट और एसी महंगे होंगे। इसके विपरीत बैट्री से चलने वाले वाहनों के कल-पुर्जे, कैमरा मॉडयूल, मोबाइल फोन के चार्जर और सेटअप बॉक्स पर कर में राहत दी गयी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की घोषणा के बाद रोजमर्रा की वस्तुओं पर क्या असर पड़ेगा? पढ़िए पूरी लिस्ट...

बजट से महंगी होने वाली वस्तुएं

1. पेट्रोल और डीजल 
2. सिगरेट, हुक्का और तंबाकू 
3. सोना और चांदी 
4. पूरी तरह आयातित कार (इंपोर्टेड कार) 
5. स्पिल्ट एसी
6. लाउडस्पीकर 
7. डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर 
8. आयातित किताबें 
9. सीसीटीवी कैमरे 
10. काजू गिरी 
11. आयातित प्लास्टिक 
12. साबुन के निर्माण में काम आने वाला कच्चा माल 
13. विनाइल फ्लोरिंग 
14. ऑप्टिकल फाइबर 
15. सेरामिक टाइल और वाल टाइल्स 
16. वाहनों के आयातित कल-पुर्जे 
17. न्यूजप्रिंट और अखबारों एवं मैगजीनों के प्रकाशन के लिए इस्तेमाल में लाये जाने वाले कागज 
18. संगमरमर की पट्टियां

बजट से सस्ते होने वाले उत्पाद

1. बैट्री से चलने वाले वाहनों के कल-पुर्जे 
2. कैमरा मॉड्यूल और मोबाइल फोन के चार्जर 
3. सेटअप बॉक्स 
4. आयातित रक्षा उपकरण, जिनका निर्माण भारत में नहीं किया गया हो।

नए जानादेश के साथ लौटी मोदी सरकार ने गांव, गरीब और किसान को सरकारी नीतियों के केंद्र में रखने के नारे के साथ पेश अपने बजट में बड़ी संख्या में कंपनियों के लिए कर भार कम करने और विदेशी निवेश को आसान बनाने सहित आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के कई उपायों की घोषणा की है। लेकिन वित्तीय चुनौतियों के बीच पेश इस बजट से राहत की उम्मीद लगाए बैठे नौकरीपेशा और मध्य वर्ग की उम्मीदें धरी रह गयीं।

पेट्रोल, डीजल पर उपकर और सोने पर आयात शुल्क बढ़ा दिया गया है लेकिन इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए वाहन ऋण पर कर छूट का लाभ दिया गया है। बजट में दो करोड़ रुपये से अधिक कमाई करने वालों पर कर अधिभार बढ़ाने का प्रस्ताव है।

Web Title: Budget 2019: Full list of what is costlier and what is cheaper products, How will you affect

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे