बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को दिखाए तेवर, चुनावी गठजोड़ के लिए रखी ये शर्त

By स्वाति सिंह | Published: September 16, 2018 12:29 PM2018-09-16T12:29:55+5:302018-09-16T12:29:55+5:30

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने रविवार को कहा 'वह राजनीतिक लाभ के लिए अटल जी की मौत का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं'।  

BSP Supremo Mayawati attacks on BJP says, they broke promise made to the people of the country | बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को दिखाए तेवर, चुनावी गठजोड़ के लिए रखी ये शर्त

Mayawati

लखनऊ, 16 सितंबर: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने रविवार को अपने नए घर में प्रवेश किया है। यहां आते ही मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर हमला बोला है।

उन्होंने कहा 'केंद्र और राज्यों में बीजेपी सरकारें विविधतापूर्ण रणनीतियों से अपनी असफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रही हैं। बीजेपी ने अपने चुनावी वादों को पूरा नहीं किया है।'

उन्होंने कहा 'वह राजनीतिक लाभ के लिए अटल जी की मौत का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। वह महंगाई, बेरोजगारी पर लगाम लगाने में विफल रही हैउन्होंने कहा मैं यह प्रेस कांफ्रेंस बीजेपी का पर्दाफाश करने के लिए कर रही हूं।  

राफेल डील को लेकर किया घेराव 

इसके साथ ही मायावती ने राफेल डील पर पर भी सरकार का घेराव किया है। उन्होंने कहा 'बीजेपी अभी तक राफेल घोटाले का संतोषजनक जबाब नहीं दे पाई है।  




नोटबंदी से हुई त्रासदी

मायावती ने सरकार के नोटबंदी के फैसले पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण देश की जनता को त्रासदी से गुजरना पड़ा। उन्होंने कहा बीजेपी द्वारा नोटबंदी का फैसला जनता पर आर्थिक इमरजेंसी साबित हुआ है।  इसके लिए बीजेपी को जनता से माफी मांगना चाहिए।  वहीं 'अंतराष्ट्रीय बाजार में रुपये की कीमत लगातार गिर रही है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत आसमान छू रही हैं।  ऐसे में देश में रोजगार का संकट बढ़ रहा है।  बीजेपी ने जनता को अच्छे दिन के सपने दिखाकर बुरा हाल कर दिया है। '

आंदोलन में बंद हुए लोगों पर अत्याचार जारी 

मायावती ने कहा 'एससी-एसटी एक्ट को लेकर 2 अप्रैल की घटना के बाद कई दलित लोगों को जेल में बंद हुए लोगों पर अत्याचार जारी है। इस मामले से दलितों के प्रति बीजेपी की मानसिकता का पता चलता है।

मोदी सरकार से पिछड़ा वर्ग काफी आहत हुआ हैं।  उन्होंने कहा 'बीजेपी शासित राज्यों में गो-रक्षा के नाम पर मॉब लिंचिंग के कारण लोकतंत्र खराब हो रहा है। वहीं महिला सुरक्षा पर भी बीजेपी सरकारों की असफलता साफ दिख रही है।


लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए बना रहे हैं रिश्ता 
 
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मायावती ने चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण के साथ किसी भी प्रकार का रिश्ता होने से नकारा है। उन्होंने कहा 'मैं करोड़ों लोगों की लड़ाई लड़ रही हैं। ऐसे में उन्हें अलग से संगठन बनाने की ज़रूरत क्यों? बीएसपी के झंडे के नीचे आकर लड़ाई लड़ें। '

उन्होंने आगे कहा 'लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए लोग मुझसे रिश्ता दिखा रहे हैं।' सहारनपुर हिसा के आरोपी चंद्रशेखर मुझसे रिश्ता दिखा रहा है।लेकिन मेरा रिश्ता सिर्फ गरीबों से है।  मेरा ऐसे किसी भी व्यक्ति से कोई रिश्ता नहीं है जो अपना धंधा चलाते हैं। '


सम्मानजनक सीटें मिलने पर ही गठबंधन

उत्तर प्रदेश में महागठबंधन पर मायावती ने बहुत ही स्पष्ट रूप से जवाब दिया।  उन्होंने कहा 'अगर चुनाव में हमें सम्मानजनक सीटें मिलीं तो हम किसी भी चुनाव में किसी भी प्रदेश में गठबंधन के लिए तैयार हैं, नहीं तो हम अकेले ही चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में आवंटित सरकारी आवास खाली करने के बाद मायावती ने रविवार को लखनऊ में अपने आवास में प्रवेश किया।

मायावती ने बताया कि आज उन्होंने अपने आवास पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। 

English summary :
BJP Governments in states and in the Centre are trying to hide their failures by diversionary tactics. They have not fulfilled their election promises. They are trying to use Atal ji's death for political gains: Mayawati


Web Title: BSP Supremo Mayawati attacks on BJP says, they broke promise made to the people of the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे