मायावती का पीएम मोदी पर हमला, पूछा- 'क्या संगम में शाही स्नान से धुलेंगे आपके पाप?'

By विनीत कुमार | Published: February 25, 2019 03:02 PM2019-02-25T15:02:01+5:302019-02-25T15:05:51+5:30

पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को ही प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई थी।

bsp supremo Mayawati asked will holy dip wash all sins of pm narendra modi | मायावती का पीएम मोदी पर हमला, पूछा- 'क्या संगम में शाही स्नान से धुलेंगे आपके पाप?'

मायावती (फाइल फोटो)

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायवती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा है कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से उनके सारे पाप धुल जाएंगे। इसी साल ट्विटर पर कदम रखने वाली मायावती ने मोदी सरकार पर वादाखिलाफी और जनता से विश्वासघात का आरोप लगाया।

मायावती ने ट्वीट कर पीएम मोदी से पूछा, 'चुनाव के समय संगम में शाही स्नान करने से मोदी सरकार की चुनावी वादाखिलाफी, जनता से विश्वासघात व अन्य प्रकार की सरकारी ज़ुल्म-ज़्यादती व पाप क्या धुल जाएंगे? नोटबंदी, जीएसटी, जातिवाद, द्वेष व साम्प्रदायिकता आदि की ज़बर्दस्त मार से त्रस्त लोग क्या बीजेपी को इतनी आसानी से मांफ कर देंगे?' 


पीएम मोदी ने रविवार को ही प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगाई थी। इस दौरान पीएम ने कुंभ में काम पर लगे स्वच्छाग्रहियों के पैर धोकर सम्मानित भी किया

मायावती ने केंद्र की 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' पर भी जमकर आलोचना की। मायावती ने कहा कि 500 रुपये हर महीने देना मजदूरों के लिए थोड़ा उपयोगी हो सकता है लेकिन यह किसानों के लिए नहीं हैं जो अपनी फसल का वाजिब मूल्य चाहते हैं।

Web Title: bsp supremo Mayawati asked will holy dip wash all sins of pm narendra modi