बसपा सांसद अतुल राय ने किया वाराणसी कोर्ट में सरेंडर, 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 22, 2019 12:33 PM2019-06-22T12:33:10+5:302019-06-22T21:28:11+5:30

लोकसभा चुनाव से पहले अतुल राय पर वाराणसी की एक छात्रा से दुष्‍कर्म करने का आरोप था। इसके बाद से अतुल राय फरार चल रहे थे।

BSP MP Atul Rai surrenders in a Varanasi court, winning BSP-SP Lok Sabha candidate from Uttar Pradesh's Ghoshi constituency | बसपा सांसद अतुल राय ने किया वाराणसी कोर्ट में सरेंडर, 14 दिन तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

फाइल फोटो

घोषी सांसद और बसपा नेता अतुल राय ने शनिवार (22 जून) को वाराणसी कोर्ट में आत्मसमर्पण किया। अतुल राय पर बलात्कार, अपहरण समेत कई मामले चल रहे हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले अतुल राय पर वाराणसी की एक छात्रा से दुष्‍कर्म करने का आरोप है। इसके बाद से अतुल राय फरार चल रहे थे। 

हालांकि आत्मसमर्पण के बाद सांसद अतुल राय को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले गिरफ्तारी से बचने के लिए अतुल राय ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी। 


राय पर वाराणसी की एक कालेज छात्रा ने बलात्कार का आरोप लगाया है और प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही वह फरार थे। छात्रा ने आरोप लगाया है कि राय उसे अपनी पत्नी से मिलाने के नाम पर अपने घर ले गये जहां उसका यौन उत्पीड़न किया गया। राय ने बलात्कार के आरोप से इंकार किया है। फरार रहने के बावजूद घोसी संसदीय सीट से उन्होंने जीत दर्ज की है।

Web Title: BSP MP Atul Rai surrenders in a Varanasi court, winning BSP-SP Lok Sabha candidate from Uttar Pradesh's Ghoshi constituency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे