मध्यप्रदेश: मंत्री के बंगले पर बसपा विधायक ने जड़ा ताला, अधिकारियों ने तोड़ा

By राजेंद्र पाराशर | Published: January 24, 2019 07:24 AM2019-01-24T07:24:46+5:302019-01-24T07:24:46+5:30

मध्यप्रदेश के दमोह जिले की बसपा विधायक रामबाई की अधिकारियों को दंबगाई दिखाए जाने के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं और वे मंत्री बनने के लिए लगातार सक्रियता भी दिखा रही है, इसके लिए वे कई बार चेतावनी भी दे चुकी हैं.

BSP legislator breaks the lock on the minister's bungalow | मध्यप्रदेश: मंत्री के बंगले पर बसपा विधायक ने जड़ा ताला, अधिकारियों ने तोड़ा

फाइल फोटो

मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई ने एक बार फिर दबंगाई दिखाई है. मंत्री को आवंटित बंगले पर उन्होंने अपने समर्थकों से ताला डलवा दिया. मामले की जानकारी जब लोक निर्माण विभाग को लगी तो विभाग के अधिकारियों ने ताला तुड़वा दिया.

मध्यप्रदेश के दमोह जिले की बसपा विधायक रामबाई की अधिकारियों को दंबगाई दिखाए जाने के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं और वे मंत्री बनने के लिए लगातार सक्रियता भी दिखा रही है, इसके लिए वे कई बार चेतावनी भी दे चुकी हैं. बहुमत न मिलने की कांगे्रस सरकार की कमजोरी का पूरा फायदा उठाते हुए दो दिन से वे फिर लगातार मंत्री न बनाए जाने पर सरकार को चेतावनी देते हुए समर्थन वापस लेने की बात तक कह रही है.

रामबाई अब मंत्री के बंगले पर ताला लगाने के मामले को लेकर सुर्खियों में आई हैं. दरअसल हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा सत्र के दौरान रामबाई ने विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति से मुलाकात कर बंगले की मांग की थी. पहले तो वे अध्यक्ष के सामने इस बात को लेकर अड़ गई थी कि गोपाल भार्गव वाला बंगला उन्हें दिया जाए. इसके बाद उन्हें अध्यक्ष ने समझाया कि यह नेता प्रतिपक्ष का बंगला है, उनसे खाली नहीं कराया जा सकता. तब कहीं जाकर वे मानी थी कि उन्हें 74 बंगले में बंगला आवंटन किया जाए.

इसके बाद अचानक मंगलवार को रामबाई समर्थकों ने 74 बंगले स्थित बी-12 बंगले पर ताला लगा दिया. हालांकि लोक निर्माण विभाग को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने ताला तुड़वा दिया. यह बंगला पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल को आवंटित था, मगर उन्होंने उद्योग मंत्री प्रदीप जायसवाल ने चर्चा कर आपस में बदल लिया था. प्रदीप जायसवाल बंगले में प्रवेश करते उसके पहले रामबाई ने ताला लगवा दिया.

यह दी सफाई

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जब बंगले का ताला तोड़ा तब विधायक ने यह सफाई दी कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति और लोक निर्माण विभाग के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के आश्वासन पर बी-12 बंगले पर ताला लगवाया था. वे दोनों से इस मामले में चर्चा करेंगी.

Web Title: BSP legislator breaks the lock on the minister's bungalow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे