Delhi Elections: BSP सुप्रीमो मायवती ने कहा- कोई गठबंधन नहीं, पार्टी अपने दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही

By धीरज पाल | Published: February 3, 2020 01:56 PM2020-02-03T13:56:52+5:302020-02-03T14:10:49+5:30

गौरतलब है कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ फ़रवरी को मतदान और 11 फ़रवरी को मतगणना होगी। विधानसभा की 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

BSP Chief Mayawati Says Our party is contesting on almost all of the Delhi assembly election | Delhi Elections: BSP सुप्रीमो मायवती ने कहा- कोई गठबंधन नहीं, पार्टी अपने दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही

बसपी सुप्रीमो मायावती

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सोमवार (03 फरवरी) को कहा कि हमारी पार्टी करीब सभी दिल्ली विधानसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमने किसी भी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है। 

बता दें कि बसपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह और पार्टी सांसदों को विधानसभा चुनाव अभियान की कमान सौंपी गई है ।चुनाव को लेकर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडिम में अपनी पहली सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में दलित-पिछड़ों का विकास नहीं हुआ है ऐसे में इस सरकार को आजमाने की कोई जरूरत नहीं है।


बसपा में शामिल हुए आप के विधायक नारायण दत्त शर्मा को पार्टी ने दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। समझा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्र की इस सीट पर भी मायावती एक रैली कर सकती हैं। इस सीट पर 2008 के विधानसभा चुनाव में बसपा के उम्मीदवार रामसिंह नेता जी ने जीत दर्ज की थी। मौजूदा विधायक शर्मा के सामने अब राम सिंह ‘आप’ उम्मीदवार के रूप में चुनौती दे रहे है।

ग़ौरतलब है कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ फ़रवरी को मतदान और 11 फ़रवरी को मतगणना होगी। विधानसभा की 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। पार्टी ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हुए पिछले सप्ताह शनिवार को बसपा के 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।

Web Title: BSP Chief Mayawati Says Our party is contesting on almost all of the Delhi assembly election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे