जामिया-अलीगढ़ मामले में BSP प्रमुख मायावती ने की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग, शांति बनाए रखने की अपील की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 16, 2019 09:44 AM2019-12-16T09:44:46+5:302019-12-16T09:44:46+5:30

नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शनों के बीच मायावती ने सभी लोगों से अपील की है कि शांति-व्यवस्था को बनाए रखें।

BSP chief Mayawati demands high level judicial inquiry into Jamia-Aligarh case, appeals for peace | जामिया-अलीगढ़ मामले में BSP प्रमुख मायावती ने की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग, शांति बनाए रखने की अपील की

बीएसपी प्रमुख मायावती (फाइल फोटो)

Highlightsसरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच यातायात बंदजामिया में प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए 50 छात्र रिहा : पुलिस

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्र-पुलिस झड़प को लेकर बीएसपी प्रमुख मायावती ने उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने सोमवार सुबह ट्वीट किया, उत्तर प्रदेश और केन्द्र सरकार को चाहिये कि वे इन वारदातों की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराये और उनके मूल दोषी किसी भी कीमत पर बचने नहीं चाहिये। पुलिस व प्रशासन को भी निष्पक्ष रूप में कार्य करना चाहिए।

एक अन्य ट्वीट में बीएसपी प्रमुख ने आगे लिखा, वरना यह आग पूरे देश में व खासकर शिक्षण संस्थानों में भी काफी बुरी तरह से फैल सकती है। साथ ही, सभी सम्प्रदायों से यह भी अपील है वे शान्ति-व्यवस्था को बनाये रखें।

सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच यातायात बंद

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों के बीच सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच सोमवार सुबह यातायात बंद कर दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। यातायात पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच सड़क संख्या 13ए पर यातायात बंद कर दिया गया है। नोएडा से दिल्ली की तरफ आने वाले मोटरसाइकिल सवार लोगों से मथुरा रोड, आश्रम और डीएनडी मार्ग तथा बदरपुर से आने वालों को आश्रम चौक वाले मार्ग का इस्तेमाल करने की अपील की जाती है।’’

जामिया में प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए 50 छात्र रिहा : पुलिस

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया में रविवार को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए कम से कम 50 छात्रों को सोमवार तड़के रिहा कर दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 50 छात्रों में से 35 छात्रों को कालकाजी पुलिस थाने से और 15 छात्रों को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाने से रिहा किया गया।

इससे पहले रविवार रात को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने कालकाजी पुलिस थाना प्रभारी को जामिया के ‘‘घायल’’ छात्रों को रिहा करने अथवा बिना किसी विलंब के उन्हें इलाज के लिए किसी अच्छे अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए थे।

Web Title: BSP chief Mayawati demands high level judicial inquiry into Jamia-Aligarh case, appeals for peace

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे