देश में बाढ़, भूकंप या कोई मुसीबत आ जाए तो बीएसएनएल और एमटीएनएल काम करते हैं, बंद करना मुश्किलः प्रसाद

By भाषा | Published: February 6, 2020 05:13 PM2020-02-06T17:13:35+5:302020-02-06T17:13:35+5:30

प्रसाद ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बीएसएनएल और एमटीएनएल के बंद होने की आशंका से जुड़े एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारी सरकार बीएसएनएल और एमटीएनएल को रणनीतिक संपदा मानती है। ये दोनों संस्थायें परेशानी में थीं। इनका हम पुनरुद्धार कर रहे हैं। भारत सरकार इनमें हजारों करोड़ रुपये लगा रही है। इनको हम ठीक करेंगे।’’

BSNL and MTNL will never stop, government is investing thousands of crores in them: Prasad | देश में बाढ़, भूकंप या कोई मुसीबत आ जाए तो बीएसएनएल और एमटीएनएल काम करते हैं, बंद करना मुश्किलः प्रसाद

इनकी परेशानियों को दूर करने के लिये सरकार तत्परता से काम कर रही है।

Highlightsइस दुविधा में रहने की जरूरत नहीं है कि बीएसएनएल और एमटीएनएल बंद होंगे।बीएसएनएल और एमटीएनएल मुसीबत के समय काम करते हैं।

सरकार ने गुरुवार को सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल को बदहाली के दौर से बाहर निकालने के लिये शुरू किए गए पुनरुद्धार कार्यक्रम के सफल होने का भरोसा जताते हुये कहा कि इन दोनों कंपनियों को जल्द परेशानी के दौर से बाहर निकाल लिया जाएगा।

प्रसाद ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान बीएसएनएल और एमटीएनएल के बंद होने की आशंका से जुड़े एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा, ‘‘मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारी सरकार बीएसएनएल और एमटीएनएल को रणनीतिक संपदा मानती है। ये दोनों संस्थायें परेशानी में थीं। इनका हम पुनरुद्धार कर रहे हैं। भारत सरकार इनमें हजारों करोड़ रुपये लगा रही है। इनको हम ठीक करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि किसी को भी इस दुविधा में रहने की जरूरत नहीं है कि बीएसएनएल और एमटीएनएल बंद होंगे। प्रसाद ने इन्हें सरकार के रणनीतिक उपक्रम बताते हुये कहा, ‘जब देश में बाढ़ आती है, भूकंप आता है या सेना को जरूरत होती है तो यही बीएसएनएल और एमटीएनएल मुसीबत के समय काम करते हैं। इसलिये इनकी परेशानियों को दूर करने के लिये सरकार तत्परता से काम कर रही है।’

Web Title: BSNL and MTNL will never stop, government is investing thousands of crores in them: Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे