कोरोना कहर के बीच गर्मी और लू ने ढाया सितम, सरहद पर पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल ड्यूटी में मुस्तैद

By सुमित राय | Published: May 25, 2020 02:01 PM2020-05-25T14:01:56+5:302020-05-25T15:06:39+5:30

सरहद पर पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल के जवान कोरोना के साथ-साथ गर्मी से बचने का उपाय करते हुए अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद है।

BSF Jawans brave at Jaisalmer in Higher temperature | कोरोना कहर के बीच गर्मी और लू ने ढाया सितम, सरहद पर पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल ड्यूटी में मुस्तैद

ड्यूटी वाले स्थान पर पर्याप्त पानी और नींबू पानी की व्यवस्थाएं की गई हैं। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsकोरोना वायरस के कहर के बीच पूरे देश में गर्मी और लू ने सितम ढाना शुरू कर दिया है।गर्मी के बाद राजस्थान के जैसलमेर शहर के बाजारों में गर्मी की वजह से एक तरफ जहां सन्नाटा है।जवान सरहद पर कोरोना, तेज लू और गर्मी में अपनी दोहरी जिम्मेदारी का बखूबी पालन कर रहे हैं।

कोरोना वायरस के कहर के बीच पूरे देश में गर्मी और लू ने सितम ढाना शुरू कर दिया है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी है और लोगों को दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है। हालांकि तेज गर्मी और लू के बीच भी बीएसएफ के जवान बॉर्डर पर लगातर अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद है।

गर्मी के बाद राजस्थान के जैसलमेर शहर के बाजारों में गर्मी की वजह से एक तरफ जहां सन्नाटा है, वहीं शहर से दूर सरहद पर पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल के जवान कोरोना के साथ-साथ गर्मी से बचने का उपाय करते हुए अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने बताया कि पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी के दौरान शहर से सरहद तक कोरोना, तेज लू और गर्मी में अपनी दोहरी जिम्मेदारी का बखूबी पालन कर रहे हैं। ड्यूटी वाले स्थान पर पर्याप्त पानी और नींबू पानी की व्यवस्थाएं की गई हैं।

बता दें कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है, जिसके बाद मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के लिए अगले दो दिनों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है।

मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए लू के संबंध में ऑरेंज चेतावनी भी जारी की है। उन्होंने आगाह किया कि अगले दो-तीन दिनों में कुछ हिस्सों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

Web Title: BSF Jawans brave at Jaisalmer in Higher temperature

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे