बिहारः बीएसएफ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, अधिकारियों समेत सवार सभी 9 लोग लोग सुरक्षित

By एस पी सिन्हा | Published: July 11, 2018 03:56 PM2018-07-11T15:56:35+5:302018-07-11T15:56:35+5:30

बिहार के औरंगाबाद जिले में बीएसएफ के हेलिकॉप्टर की आज इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

BSF helicoptor emergency landing in Aurangabad | बिहारः बीएसएफ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, अधिकारियों समेत सवार सभी 9 लोग लोग सुरक्षित

बिहारः बीएसएफ के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, अधिकारियों समेत सवार सभी 9 लोग लोग सुरक्षित

पटना,11 जुलाईः बिहार के औरंगाबाद जिले में बीएसएफ के हेलिकॉप्टर की आज इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।हेलीकॉप्टर पर सीआरपीएफ के एडीजे कुलदीप सिंह और आईजी सीआरपीएफ चारु सिन्हा सवार थीं। चालक समेत कुल 9 लोग हेलीकॉप्टर में थे जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी की वजह से बीएसएफ के इस हेलिकॉप्टर की लैंडिंग करानी पड़ी। घटना जिले के गोह प्रखंड के उपहरा थाना क्षेत्र के सहरसा गांव के समीप की है। बताया जाता है कि  मदनपुर प्रखंड के भलुआही में सीआरपीएफ कैंप स्थापित है। जिसके निरीक्षण के लिए अधिकारियों का दल दानापुर से हेलीकॉप्टर से चले थे। हेलीकॉप्टर को भलुआही उतारना था। लेकिन, बीच में ही इसमें किसी तरह की तकनीकी खराबी आ गई।

चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उपहारा थाना क्षेत्र में सहरसा गांव के समीप खेत में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करा दी। हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारने की खबर फैलते ही अधिकारियों के होश उड़ गये। वहीं, एसपी डॉ. सत्य प्रकाश, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह दल बल के साथ जिला मुख्यालय से घटना स्थल के लिए रवाना हो गये

उल्लेखनीय है कि यह इलाका नक्सल प्रभावित है और जिला मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर की दूरी पर है। एसपी ने बताया कि हेलीकॉप्टर पर सवार सभी अधिकारी सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है।फिलहाल स्थानीय पुलिस पहुंच चुकी है। वहीं, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान इलाके के लोग भी सकते में पड गये थे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें।

Web Title: BSF helicoptor emergency landing in Aurangabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे