बीएसएफ ने मृत भारतीय महिला की अंतिम इच्छा की पूरी, शव को जीरो प्वाइंट पर ले जाकर बांग्लादेशी रिश्तेदारों को कराया अंतिम दर्शन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 6, 2022 06:00 PM2022-05-06T18:00:50+5:302022-05-06T18:04:54+5:30

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बांग्लादेश की सीमा से सटे एक गांव में 70 साल की महिला इला मंडल की मृत्यु हो गई, इला की आखिरी इच्छा थी कि उनका शव सीमापार स्थित उनके रिश्तेदारों को दिखाया जाए। मृत इला की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए बीएसएफ ने इस बात की व्यवस्था की और जीरो प्लाइंट पर इला के रिश्तेदारों को बुलवाकर शव का अंतिम दर्शन कराया।

BSF fulfilled the last wish of the dead Indian woman, took the dead body to the zero point and gave the last glimpse to the Bangladeshi relatives | बीएसएफ ने मृत भारतीय महिला की अंतिम इच्छा की पूरी, शव को जीरो प्वाइंट पर ले जाकर बांग्लादेशी रिश्तेदारों को कराया अंतिम दर्शन

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsबीएसएफ ने 70 साल की मृत महिला इला मंडल की अंतिम इच्छा को पूरा किया बीएसएफ ने इला के बांग्लादेश में रह रहे रिश्तेदारों को शव के अंतिम दर्शन की व्यवस्था कराई इसके लिए बीएसएफ ने बांग्लेदेश के बॉर्डर गार्ड से संपर्क किया और इला की अंतिम इच्छा को पूरी की

कृष्णागंज: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल स्थित बांग्लादेश सीमा पर एक ऐसा काम किया है, जिसकी लोगों द्वारा सराहना की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक नदिया जिले में बांग्लादेश की सीमा से सटे एक गांव में एक 70 साल की महिला इला मंडल की मृत्यु हो गई, इला की आखिरी इच्छा थी कि उनका शव सीमापर स्थित उनके रिश्तेदारों को दिखाया जाए और इला की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए परिवार ने इस मामले में बीएसएफ से गुहार लगाई।

समाचार वेबसाइट 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक सीमा पर तैनात बीएसएफ के अधिकारियों ने परिवारवालों की बात सुनी और मामले में अपने अधिकारियों को सूचित किया कि मृत इला का परिवार  चाहता बै कि कटिले तारों के दूसरी तरफ स्थित इला के रिश्तेदार उनके आखिरी दर्शन कर सकें।

मामले में मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने इस बात की इजाजत दी कि बीएसएफ इला के शव को सीमा पर स्थित जीरो पॉइंट पर ले जाये और बांग्लादेश में रहने वाले इला के रिश्तेदारों को उनके शव के अंतिम दर्शन करवाये।

बीएसएफ की ओर से साझा की गई सूचना के अनुसार कृष्णागंज थाना क्षेत्र के मटियारी गांव की रहने वाली वृद्धा इला मंडल की गुरुवार को मौत हो गई। इला के कई रिश्तेदार बांग्लादेश के चुआडांगा में रहते हैं।

इला मंडल के परिवार ने बीएसएफ से इजाजत मांगी की इला के बांग्लादेशी रिश्तेदारों को उनके शव को अंतिम संस्कार से पहले दर्शन कर लेने दे।

बीएसएफ ने अधिकारियों की इजाजत मिलने के बाद बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड से संपर्क किया और उन्हें सारी बात बताते हुए इला के रिश्चेदारों को जिरो प्वाइंट तक आने की आज्ञा देने की गुजारिश की। जिसे बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड की ओर से मान लिया गया।

बीएसएफ कमांडिंग ऑफिसर देशराज सिंह ने कहा, "बीएसएफ भारतीय सीमा की रखवाली के साथ लोगों के सुख-दुख में भी साथ खड़ी रहती है।"

उन्होंने कहा कि इला की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए पूरे सम्मान के साथ उनके शव को जीरो प्वाइंट पर लाया गया और उनके बांग्लादेशी रिश्तेदारों को अंतिम दर्शन करवाया गया। 

Web Title: BSF fulfilled the last wish of the dead Indian woman, took the dead body to the zero point and gave the last glimpse to the Bangladeshi relatives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे