बीएसएफ ने बंगाल की सीमा से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा

By भाषा | Published: July 21, 2021 10:35 PM2021-07-21T22:35:05+5:302021-07-21T22:35:05+5:30

BSF apprehends two Bangladeshi nationals from Bengal border | बीएसएफ ने बंगाल की सीमा से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा

बीएसएफ ने बंगाल की सीमा से दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा

कोलकाता, 21 जुलाई सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तरी 24 परगना जिले के हकीमपुर सीमा पर स्थित चौकी के पास से एक महिला सहित दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि एक व्यक्ति को गैर-कानूनी तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर बांग्लादेश में प्रवेश करने और दूसरे को पड़ोसी देश से भारत में प्रवेश करने का प्रयास करते हुए गिरफ्तार किया गया।

हकीमपुर रोड पर मंगलवार की शाम कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद बीएसएफ के जवानों ने उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ा।

पूछताछ के दौरान बांग्लादेशी महिला ने कहा कि उसने मुंबई जाने के लिए भारत में प्रवेश किया था, जहां वह अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती है। वह कुछ महीनों के लिए बांग्लादेश के मोगरा जिले में अपने मायके गयी थी।

पकड़े गए व्यक्ति की आयु करीब 75 साल है। इस बांग्लादेशी नागरिक ने दावा किया कि वह पड़ोसी देश के बागेरघाट जिले का रहने वाला है और उत्तर 24 परगना के मध्यमग्राम में मजदूरी करता है।

अधिकारी ने कहा, उसे गैरकानूनी तरीके से बांग्लादेश में प्रवेश करने के आरोप में पकड़ा गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोगों को कानूनी कार्रवाई के लिए स्वरुपनगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BSF apprehends two Bangladeshi nationals from Bengal border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे