BSEH Haryana Board 10th Result 2021: 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, सभी छात्र पास, ऐसे करें चेक

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 11, 2021 04:54 PM2021-06-11T16:54:54+5:302021-06-11T21:48:02+5:30

BSEH Haryana Board 10th Result 2021: कक्षा 10 और 12 के लिए राज्य बोर्ड की परीक्षा क्रमशः 22 अप्रैल और 20 अप्रैल से शुरू होने वाली थी।

BSEH Haryana Board 10th Result 2021 All students declared pass check  | BSEH Haryana Board 10th Result 2021: 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, सभी छात्र पास, ऐसे करें चेक

रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जारी किया गया है।

Highlights हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा में इस साल 3 लाख से अधिक छात्रों को पास घोषित किया गया है। हरियाणा सरकार ने 1 जून को राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12 की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था।CBSE कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा के तुरंत बाद यह निर्णय आया।

BSEH Haryana Board 10th Result 2021: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH), भिवानी ने कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए।

सभी छात्रों (नियमित/कम्पार्टमेंट) को पास घोषित कर दिया गया है। छात्र वेबसाइट bseh.org.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा में इस साल 3 लाख से अधिक छात्रों को पास घोषित किया गया है। रिजल्ट इंटरनल असेसमेंट के आधार पर जारी किया गया है। कक्षा 10 और 12 के लिए राज्य बोर्ड की परीक्षा क्रमशः 22 अप्रैल और 20 अप्रैल से शुरू होने वाली थी।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 1 जून को राज्य बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 12 की परीक्षा रद्द करने का फैसला किया था। केंद्र सरकार द्वारा COVID-19 महामारी के बीच CBSE कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा के तुरंत बाद यह निर्णय आया।

इस बीच, कर्नाटक को छोड़कर, अधिकांश राज्य बोर्डों ने देश में कोविड -19 स्थिति के बीच कक्षा 10 की परीक्षा रद्द कर दी है। सीबीएसई, सीआईएससीई और कई राज्य बोर्डों ने भी कक्षा 12 की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है।

Web Title: BSEH Haryana Board 10th Result 2021 All students declared pass check 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे