BSEB Bihar Board 10th Result 2018: बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्र हो जाएं अलर्ट, आज नही अब 26 जून को जारी होगा रिजल्ट biharboard.ac.in पर

By धीरज पाल | Published: June 20, 2018 07:39 AM2018-06-20T07:39:41+5:302018-06-20T12:24:53+5:30

Bihar Board 10th Matric Result 2018: बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड (BSEB) की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को अब अलर्ट रहने का समय आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार, BSEB 10वीं मेट्रिक रिजल्ट 2018 (BSEB 10th Result 2018 / BSEB Matric Result 2018) अब 26 जून २०१८ को जारी किया जा सकता है। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर 26 जून को रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

BSEB Bihar Board 10th Result 2018: biharboard.ac.in Bihar Board Matric Result, Bihar Board 10th Result 2018 postponed | BSEB Bihar Board 10th Result 2018: बिहार बोर्ड मैट्रिक के छात्र हो जाएं अलर्ट, आज नही अब 26 जून को जारी होगा रिजल्ट biharboard.ac.in पर

BSEB Result 2018 | Biharboard.ac.in | BSEB 10th Result 2018 | Bihar Board Class 10th Matric Result 2018

पटना, 20 जून: बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड (BSEB) की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को अब अलर्ट रहने का समय आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार, BSEB 10वीं मेट्रिक रिजल्ट 2018 (BSEB 10th Result 2018 / BSEB Matric Result 2018) अब 26 जून २०१८ को जारी किया जा सकता है। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाकर 26 जून को रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा के लिए करीब 17 लाख 23 हजार 911 बच्चों ने एनरोलमेंट करवाया था। बिहार बोर्ड की स्थापना सन 1952 में हुई थी तब से हर साल लाखो बच्चे बिहार में 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते है।

ऐसे देखें बिहार बोर्ड मट्रिक के रिजल्ट (Bihar Board Result 2018 / BSEB Result 2018)

1. छात्र अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर इन आधिकारिक biharboard.ac.in अब biharboardonline.bihar.gov.in या bsebbihar.com पर लॉग इन कर लें। 
2. इसके बाद छात्र (Bihar Board Result 2018 / BSEB Result 2018) लिंक पर क्लिक करें। 
3. इसके बाद पूछी गई जानकारियां जैसे- रोल नंबर आदि भरें। 
4. थोड़ा इंतजार के बाद छात्र के बिहार बोर्ड कक्षा १०वी रिजल्ट 2018 (Bihar Class 10th Result 2018) / बिहार मेट्रिक रिजल्ट 2018 (BSEB Matric Result 2018) उनके स्क्रीन पर आ जाएगा। 
5. छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर लें, यदि मोबाइल पर देख रहे हैं तो छात्र स्क्रीन शॉट ले लें। 
6. छात्र अपने बिहार बोर्ड रिजल्ट 2018 (BSEB 10th Result 2018 / BSEB Matric Result 2018) की प्रिंट आउट ले लें ताकि भविष्य में काम दे सके।

बिहार बोर्ड BSEB के बारे में

बिहार बोर्ड की स्थापना सन 1952 में हुई थी। इसके बाद से हर साल लाखों बच्चे बिहार में 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं। बोर्ड का मुख्यालय राजधानी पटना में है। हर साल बोर्ड माध्यमिक स्कूल की वार्षिक परीक्षाएं फरवरी और मार्च आयोजित करवाता है, जबकि पूरक परीक्षाएं अगस्त में निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर आयोजित करवाता है।  

English summary :
Bihar Board 10th Matric Result 2018: Bihar School Examination Board is likely to announce the Bihar class 10th Result 2018 / Bihar Matric Result 2018 today on biharboard.ac.in / biharboardonline.bihar.gov.in /bsebbihar.com. However, the BSEB board has now postponed the BSEB Result 2018 declaration date to 26th June 2018. Students who all appeared for the BSEB matric examination will be able to check their BSEB Matric result 2018 in few days now.


Web Title: BSEB Bihar Board 10th Result 2018: biharboard.ac.in Bihar Board Matric Result, Bihar Board 10th Result 2018 postponed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे